सभी अधिकारी न्यायालय के फैसले का करें सम्मान : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों को गुरुवार को चेतावनी दी कि उच्चतम न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों को गुरुवार को चेतावनी दी कि उच्चतम न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
श्री केजरीवाल ने ट्वीट किया,“सभी अधिकारियों को उच्चतम न्यायालय के आदेश का सम्मान और पालन करना होगा। आदेश की खुली अवहेलना करने पर गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। यह किसी के भी हित में नहीं होगा।” मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के उस बयान के कुछ ही देर बाद आयी है जिसमें कहा गया था कि उन्होंने सचिव (सेवाएं) को आज फिर निर्देश दिया कि वह उनके कल के निर्देशों के अनुरूप आदेश जारी करें।
श्री सिसोदिया ने कहा कि सचिव को सूचित किया गया है कि उनके आदेश का पालन नहीं करने का मतलब होगा कि एकतरह से उच्चतम न्यायालय की अवमानना की जा रही है और अधिकारी को अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
बुधवार को उपमुख्यमंत्री ने उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के तुरंत बाद घोषणा की थी कि ‘दानिक्स’ तथा अाईएएस अधिकारियों के तबादले और नियुक्ति का अधिकार मुख्यमंत्री को है। लेकिन दिल्ली के मुख्य सचिव ने उन्हें लिखा कि सेवाओं संबंधी विभाग अधिकारियों के तबादले एवं नियुक्ति के बारे में उनके आदेश का पालन नहीं कर पायेगा।


