रिर्साट पर नहीं 39 ठिकानों पर पडे़ हैं छापे: जेटली
राज्यसभा में सदन के नेता एवं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज स्पष्ट किया कि कर्नाटक के जिस रिसोर्ट में कांग्रेस के गुजरात के विधायक ठहरे हुये हैं वहां आयकर विभाग ने छापा नहीं मारा है
नयी दिल्ली। राज्यसभा में सदन के नेता एवं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज स्पष्ट किया कि कर्नाटक के जिस रिसोर्ट में कांग्रेस के गुजरात के विधायक ठहरे हुये हैं वहां आयकर विभाग ने छापा नहीं मारा है बल्कि कर्नाटक के एक मंत्री और उनके 39 स्थानों पर छापेमारी की गयी है।
कांग्रेस के आंनद शर्मा सहित पार्टी के कई अन्य सदस्यों ने आज शून्यकाल शुरू होते ही सदन में इस मुद्दे को उठाया और नारेबाजी की। शर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय और केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का दुरूपयोग कर रही है।
कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के कारण उप सभापति पी जे कुरियन ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी। नारेबाजी के बीच जेटली ने कहा कि आयकर विभाग ने कर्नाटक के एक मंत्री के घर पर छापा मारा है और इसी दौरान यह मंत्री अपने घर से निकलकर उस रिसोर्ट में छुप गया जहां गुजरात के कांग्रेस विधायकों को ठहराया गया है।
उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति के यहां छापेमारी की कार्रवाई की जाती है उसका बयान लिया जाता है इसलिए आयकर विभाग के अधिकारी उस रिसोर्ट में गये जहां संबंधित मंत्री कुछ कागजात फाड़ रहे थे। अधिकारियों ने फाड़े गये कागजों को एकत्रित किया और पंचनामा बनाया।
उन्होंने कहा कि इस छापे का उस रिसोर्ट से कोई लेनादेना नहीं है और इस कार्रवाई को गुजरात के विधानसभा चुनाव से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि वह बीजेपी के उन नेताओं पर सीबीआई की छापेमारी कराए जो कांग्रेस नेताओं को 15 करोड़ रुपये देने की पेशकश कर रहे थे।


