भू राजस्व संहिता संशोधित विधेयक का आदिवासी समाज कर रहा विरोध
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पारित नए छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता संशोधित विधेयक 2017 का आदिवासी समाज विरोध कर रहे हैं

पिथौरा। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पारित नए छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता संशोधित विधेयक 2017 का आदिवासी समाज विरोध कर रहे हैं! शनिवार को सर्व आदिवासी समाज एवं कोड़िया आदिवासी महासंघ पिथौरा ने धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अनुभागीय अधिकारी (राजस्व) को ज्ञापन सॉपा, प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष कल्याण सिंह बरिहा ने कहां की मंत्रणा परिषद के अध्यक्ष स्वयं सीएम है!
जबकि इस पद पर किसी आदिवासी को पदस्थ करना चाहिए. मोहित ध्रुव ने कहा हम मर जाएंगे लेकिन इस बिल को पास नहीं होने देंगे 1968 मैं बने कानून से छेड़छाड़ कर आदिवासियों को बर्बाद करने की चाल है! कोड़िया आदिवासी महासंघ के अध्यक्ष रणसाय ठाकुर ने कहां की विधानसभा में सरकार ने बहुमत के आधार पर भू राजस्व अधिनियम बिल 2017 पारित कर आदिवासियों की जमीन पर डाका डालने का प्रबंध किया है! आदिवासी समाज के प्रदेश सचिव गोलू रावल ने कहां कानून में स्पष्ट प्रावधान है आदिवासियों की जमीन अधिगहित करने के बाद सरकार इसे किसी दूसरे निजी व्यक्ति को नहीं दे सकती! ब्लॉक अध्यक्ष मनराखन ठाकुर ने कहां सरकार जो विधेयक पारित कर रही है! वह आदिवासियों के पति षड्यंत्र है!
आदिवासियों के पास पूंजी के नाम पर केवल जमीन ही बची है! उसे भी राज्य सरकार छीनना चाहती है! जिससे पूरा आदिवासी समाज सरकार के फैसले से नाराज होकर आंदोलन का रास्ता अपना रहा हैं! धरना स्थल पर आंदोलन को समर्थन देने प्रदेश कांग्रेस के सचिव श्रीमती उषा पटेल पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष द्वारिकाधीश यादव पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष कुलवंत खनूजा राजा बग्गा सनी रोहिल्ला मोहन ठाकुर श्याम कुमार नेताम गजेंद्र बरिहा ने भी संबोधित किया!
संचालन सर्व आदिवासी समाज के जिला सचिव सुरेश मलिक व आभार प्रदर्शन नारद भोई ने किया इस अवसर पर उपाध्यक्ष तुलसीराम दीवान प्रीती ध्रुव गंगाधर बरिहा स सचिव सुशीला ठाकुर प्रेम सिंह सिदार शत्रुघ्न भाई देवनारायण ठाकुर शांतनु राम ठाकुर जगदीश ठाकुर तुलसीराम परिहार नंदलाल ठाकुर देव नारायण ध्रुव रेवती बाई ठाकुर नरेंद्र ठाकुर सुखीराम ठाकुर झगरू राम बरिहा बारनयापारा के सरपंच संपत ठाकुर शिवप्रसाद ठाकुर रग सिंह ध्रुव प्रेम वल्लभ सूर्यवंशी प्रीतम दीवान चेतन बरिहा बुधराम ठाकुर रामलाल ठाकुर सहित आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे!


