रिजर्व बैंक की रिपोर्ट से साबित, नोटबंदी का फैसला गलत: कांग्रेस
कांग्रेस ने आज कहा कि रिजर्व बैंक की रिपोर्ट से साबित हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नोटबंदी का फैसला गलत था और उन्हें अपनी गलती स्वीकार कर देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने आज कहा कि रिजर्व बैंक की रिपोर्ट से साबित हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नोटबंदी का फैसला गलत था और उन्हें अपनी गलती स्वीकार कर देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि नोटबंदी पर रिजर्व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि 99 प्रतिशत पुराने नोट वापस आए हैं। बैंक के अनुसार 15.28 लाख करोड़ की नकदी लौटी है।
नोटबंदी के दौरान सरकार का दावा था कि बड़ी संख्या में जाली मुद्रा बाजार में है लेकिन अब सामने आया है कि सिर्फ 41 करोड़ रुपए के जाली नोट ही प्रचलन में थे। उन्होंने रिजर्व बैंक की इस रिपोर्ट को प्रधानमंत्री के दावे के विपरीत बताया और कहा कि मोदी को स्वीकार करना चाहिए कि उन्होंने नोटबंदी का गलत फैसला लिया था। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से देश के असंगठित क्षेत्र तथा निर्माण क्षेत्र को भारी नुकसान हुआ है। इसकी वजह से करोड़ों लाेग बेरोजगार हुए और गरीबों के लिए यह फैसला संकट की वजह बना।
नोटबंदी के दौरान लोगों के लिए नकदी की सीमा बांध दी गयी और दिन रात उन्हें लाइन पर खड़ा रहने को विवश किया गया लेकिन आश्चर्य यह है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के पास इस दौरान करोड़ों रुपए थे।
प्रवक्ता ने कहा कि मोदी का दावा है कि तीन लाख करोड़ रुपए का कालाधन लोगों के पास है और उनका यह फैसला इसी पर रोक लगाने के लिए था। उन्होंने कहा कि देश में इतना कालाधन है तो मोदी को इसकी सूची तैयार करनी चाहिए और इसे सबके सामने रखना चाहिए। प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि श्री मोदी गलत बयानी करते हैं । उन्हें प्रधानमंत्री के पद की गरिमा तथा देश की प्रतिष्ठा के लिए बार बार बयान नहीं बदलने चाहिए।


