आरक्षण महिलाओं को प्रतिस्पर्धा का समान अवसर देने का प्रयास : स्मृति
केंद्रीय मंत्री स्मृति इर्रानी ने शनिवार को कहा कि ‘महिलाओं के लिए आरक्षण’ केवल मेहनत और प्रतिभा के आधार पर प्रतिस्पर्धा के लिए समान अवसर उपलब्ध कराने की इच्छा को दर्शाता है

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति इर्रानी ने शनिवार को कहा कि ‘महिलाओं के लिए आरक्षण’ केवल मेहनत और प्रतिभा के आधार पर प्रतिस्पर्धा के लिए समान अवसर उपलब्ध कराने की इच्छा को दर्शाता है न कि पुरुषों से उनका स्थान खाली कराना सुनिश्चित करता है।
राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित ‘अर्थ’ महोत्सव के दूसरे दिन नारीवाद और सक्रियतावाद जैसे विषय पर एक पैनल चर्चा में महिलाओं के लिए आरक्षण पर श्रीमती ईरानी ने कहा, “यह पुरुषाें से उनका स्थान खाली कराना सुनिश्चित करने की इच्छा नहीं दर्शाता है। यह महिलाओं को कड़ी मेहनत और प्रतिभा के आधार पर प्रतिस्पर्धा करने का समान अवसर उपलब्ध कराने की इच्छा को प्रतिबिंबित करता है। ”
इस दौरान उन्होंने कहा, “राजनीतिक अधिकारों के लिए 18वीं सदी में शुरू हुए एक आंदोलन को आप परंपरा, धर्म और विश्वास के नजरिये से देखना चाहते हैं और यहीं पर विरोधाभास उत्पन्न हो जाता है।”
उन्होंने कहा, “यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप परंपरा को किस नजरिये से देखते हैं। हमारी परंपराएं हमें बताती हैं कि एक महिला के पास पोषण, संरक्षण और किसी भी कार्य को पूरा करने की क्षमता है। भारतीय परंपराओं और ग्रंथों में जिस तरह से एक महिला की क्षमताओं का उत्सव मनाया गया है उस तरह से और कहीं नहीं मनाया गया।”
‘अर्थ’ एक सांस्कृतिक महोत्सव है जिसका आयोजन भारतीय सभ्यता पर गहराई से प्रकाश डालने के उद्देश्य के साथ जी लाइव करता है। इस महोत्सव का आयोजन आठ से 10 फरवरी 2019 तक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के परिसर में किया जा रहा है।


