भूमि अधिगृहण के अवार्ड के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोष, कुरैव में पंचायत कर जताया विरोध
मुख्यमंत्री से मिले बगैर जमीन न देने के लिये ग्रामीण हुये लामबंद

जेवर। जिला प्रषासन द्वारा एडीएम एलए कार्यालय में बृहस्पतिवार से एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिये भूमि अधिगृहण की धारा 23 की कार्यवाही षुरू की गई है। पहले दिन वीरमपुर की 57.64हे0 भूमि तथा मुढरह की 48.05 हे0 भूमि के लिये सुनवाई की गई तथा षुक्रवार को दयानतपुर की 148.18 हे0 तथा कुरैव की 306.83हे0 भूमि के लिये धारा 23 के तहत सुनवाई की गई। सुनावाई के बाद कुरैव गांव के लोगों ने ग्रामीणों ने विरोध करते हुये शनिवार को पंचायत का ऐलान किया था।
विस्थापित होने वाले गांव कुरैव व उसके माजरा के लोगों ने षनिवार को गांव में पंचायत कर प्रषासन द्वारा धारा 23 के तहत की गई अवार्ड की घोषणा पर नाराजगी का इजहार किया तथा एकजुट होकर प्रषासन के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान किया। ग्रामीणों ने बताया कि भूमि अधिगृहण की प्रक्रिया के दौरान जेवर विधायक धीरेन्द्र ंिसह के नेतृत्व में ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने लखनउ में मुख्यमंत्री यागी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा किसानों को 3100रू प्रति वर्गमी मुआवजा ब्याज समेत देने की घोषणा की थी। आरोप है कि जिला प्रषासन द्वारा किसान विरोधी सोच के साथ अवार्ड की घोषणा की जिसके तहत 3100रू प्रति वर्गमी पर ब्याज नहीं दिया जा रहा है। किसानों ने कहा कि वह अब मुख्यमंत्री से मिले बगैर अपनी भूमि का अधिगृहण नहीं होने देगे। ग्रामीणों ने विस्थापन के लिये कम से कम 100वर्गमी का प्लाट व रोजगार राषि के लिये 12लाख रूपये देने की मांग की है तथा परिवार के प्रत्येक छोटे से छोटे सदस्य में लडकियों को भी सारे लाभ दिये जाने की मांग करते हुये जमीन देने तथा गांव में किसी भी प्रषासनिक अधिकारी को न घुसने देने की चेतावनी दी है। इस मौके पर निर्दोष कुमार, राम वकील, बनारसीदास, प्रदीप कुमार, साकिर खां, गुलमारा खां, कर्मइलाही, रवेन्द्र व हसरूददीन आदि सैकडों ग्रामीण मौजूद रहे।


