पुलिस की सहायता के लिए केन्द्रीय बलों की 20 कंपनियां भेजने का अनुरोध: देशमुख
अनिल देशमुख ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से राज्य में शांति और कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 20 कंपनियों की मांग की है।

मुंबई। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से राज्य में शांति और कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की 20 कंपनियों की मांग की है।
श्री देशमुख ने कहा,“ कोरोना महामारी के कारण लम्बे समय से लॉकडाउन में पुलिस कर्मचारी दिन-रात बेहद चुनौती पूर्ण परिस्थितियों में काम कर रहे हैं। रमजान का महीना भी चल रहा है और ईद भी आने वाली है। हम नहीं चाहते कि पुलिस बल पर और अधिक दबाव दिया जाए।”
उन्होंने कहा की राज्य में पहले से ही तैनात राज्य आरक्षित पुलिस बल की 32 कंपनियां महाराष्ट्र पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही हैं। कई पुलिस कर्मियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है जिससे उन्हें आराम करने और पुन: स्वस्थ होने के लिए समय की आवश्यकता है।
गृह मंत्री ने कहा, “ 25 मई को ईद है, और हमें कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए और अधिक सुरक्षा बल की आवश्यकता होगी। इसलिए हमने पुलिस की मदद के लिए 20 सीएपीएफ कंपनियों को तत्काल तैनात करने के लिए कहा है।”


