राशन कार्डों के नवीनीकरण कार्यों का कांग्रेस पदाधिकारियों ने लिया जायजा
शहर कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर ढिल्लों के नेतृत्व में शहर के विभिन्न स्थानों में हो रहे राशन कार्डों के नवीनीकरण कार्य का जायजा कांग्रेसजनों ने लिया

महासमुंद। शहर कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर ढिल्लों सबीर ढिल्लों के नेतृत्व में शहर के विभिन्न स्थानों में हो रहे राशन कार्डों के नवीनीकरण कार्य का जायजा कांग्रेसजनों ने लिया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष आलोक चंद्राकर एवं प्रभारी महामंत्री जिला कांग्रेस हरदेव सिंह ढिल्लो विशेष रूप से उपस्थित रहे।
शहर के गुडरुपारा प्राथमिक शाला, श्रीराम पाठशाला, पिटियाझार प्रा शाला, शिव चौक, छिपियापारा, आदि केंद्रों में जिनमे वार्ड क्रमांक 26,27,28, 13, 11,12, 24, एवं वार्ड नंबर 7 में उपस्थित कर्मचारियों को जिला कांग्रेस अध्यक्ष आलोक चंद्राकर एवं जिला प्रभारी महामंत्री हरदेव सिंह ढिल्लों ने समझाइश देते हुए कहा कि सभी पात्र कार्डधारियों को अनावश्यक परेशान ना करें और पूरा सहयोग कर नवीनीकरण कार्य करें।
ताकि कोई भी पात्र हितग्राही छूटे ना और सरकार का वादा पूरा हो। श्री चंद्राकर ने आगे कहा कि जिस प्रकार शहर अध्यक्ष जसबीर ढिल्लों सक्रियता से राशन कार्ड नवीनीकरण कार्य के लिए कांग्रेसजनों से जुटने कहा है इसी तरह सभी ब्लॉक अध्यक्षों को अपने अपने ब्लॉकों में सक्रियता से इस कार्य में जुटने को कहा है।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेंद्र चंद्राकर, पार्षद विजय साव, शहर महामंत्री हार्दिक सोना, कांग्रेस नेता जावेद चौहान, गुरु ढिल्लो, सुनील चंद्राकर, सुमित सिंह, बसंत चंद्राकर, राजा सोनी, देव कुमार, सागर डोंगरे, अनिकेत गोस्वामी, अवजीत मल्होत्रा एवं राशन कार्ड बनाने नागरिक उपस्थित रहे।


