जनशताब्दी एक्सप्रेस के रिमोट चार्ट लोकेशन में भाटापारा एवं तिल्दा तक बढ़ाए गए
यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए रायपुर रेल मंडल ने जनशताब्दी एक्सप्रेस के रिमोट लोकेशन बढाये गये

दल्लीराजहरा। यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए रायपुर रेल मंडल ने जनशताब्दी एक्सप्रेस के रिमोट लोकेशन बढाये गये , इस बदलाव के बाद अब जनशताब्दी एक्सप्रेस का आरक्षण चार्ट भाटापारा एवं तिल्दा से भी बनेगा एवं आधा घंटा पूर्व बनने वाला द्वितीय आरक्षण चार्ट टेऊन क्रमांक 12069, रायगढ़ - गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस का भाटापारा में 9:00 बजे, तिल्दा में 9:20 बजे बनेगा।
यात्री अब इस समय के पूर्व तक अपना आरक्षण करा पाएंगे ,पहले प्रक्रिया में भाटापारा एवं तिल्दा का चार्ट बिलासपुर से 8:25 बजे तैयार हो जाता था, जिससे यात्रियों को भाटापारा एवं तिल्दा से आरक्षण नहीं मिल पाता था।
इसी प्रकार टे्रन क्रमांक 12070, गोंदिया -रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस का तिल्दा में 17.55 एवं भाटापारा में 18.15 बजे तक द्वितीय आरक्षण चाट बनेगा । यात्री पूर्व समय से पूर्व अपना आरक्षण करा सकेंगे ,पहले प्रक्रिया में रायपुर से यह 17:50 पर तैयार हो जाता था ,इस से रायपुर के बाद सीधे बिलासपुर से ही आरक्षणध्बुकिंग होता था ।
टेऊन क्रमांक 12069 - 12070 रायगढ़ -गोंदिया- रायगढ़ जन शताब्दी एक्सप्रेस के द्वितीय आरक्षण चाट के समय में परिवर्तन दिनांक 2 मई 2018 से प्रभावी होगा ,इससे यात्रियों को रिक्त सीटों पर अंतिम समय तक आरक्षण मिलेगा ।


