किसान संदेश अभियान के तहत प्रदेश सरकार के दिए वादे को दिलाया याद
राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के आदेश पर प्रदेश में चल रहे किसान संदेश अभियान के तहत मंगलवार को गौतम बुध नगर के गांव गांव जाकर गन्ना किसानों गन्ने की लाभकारी मूल्य घोषित करने की मांग की है

ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के आदेश पर प्रदेश में चल रहे किसान संदेश अभियान के तहत मंगलवार को गौतम बुध नगर के गांव गांव जाकर गन्ना किसानों गन्ने की लाभकारी मूल्य घोषित करने की मांग की है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ से पत्र के माध्यम से लिखकर कि यह सभी पत्र मुख्यमंत्री को पोस्ट के द्वारा भेजे जाएंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष जनार्दन भाटी ने कहा कि सरकार ने अभी तक गन्ने का कोई मूल्य घोषित नहीं किया है और किसान जिस पर्ची पर गन्ना तौल रहे हैं वह पर्ची कोई मूल्य नहीं लिखा हुआ है, ऐसे में किसान परेशान है उससे क्या रेट दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री से हमारी मांग है कि वह जल्द से जल्द गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित करें, जिससे किसान अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। जो कि भाजपा सरकार ने चुनाव से पहले वादा किया था उसे पूरा करें गन्ने का बकाया भुगतान 14 दिन के अंदर किया जाए।
इस मौके पर चौधरी हरवीर सिंह, रवि पहलवान, चौधरी तेजवीर सिंह, वीरेंद्र मलिक, देवेंद्र नेताजी, मनोज चौधरी, नीरज मुखिया, विनय चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।


