कारगिल विजय दिवस पर शहीदों का स्मरण
कारगिल विजय दिवस की 17वीं वर्षगांठ के मौके पर शहीदों की याद में कार्यक्रम शहीद भगत सिंह चैक पर आयोजित किया गया है
रायपुर। कारगिल विजय दिवस की 17वीं वर्षगांठ के मौके पर शहीदों की याद में कार्यक्रम शहीद भगत सिंह चैक पर आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में भगत सिंह के मुर्ति पर माल्यार्पण कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं आर.डी.ए. अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कहा कि आज से 17 साल पहले भारतीय सेना ने कारगिल में पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़कर भारतीय जमीन से बारह कर दिया था जिसे हर वर्ष कारगिल विजय दिवास के रूप में मनाया जाता है। कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को नमन करता हॅू। वीर जवानों ने अपने प्राणो की परवाह किए बिना देश की आन-बान और शान पर विपरीत परिस्थिति वाली इस जंग में अपने प्राणों का बलिदान कर दिया। शहीदों के बलिदान को आज पूरा देश नमन कर रहा है।
श्री संजय श्रीवास्तव ने आगे कहा कि पूरे दो महीने से भी अधिक समय तक चली इस युद्ध में भारतीय थल सेना व वायु सेना 'लाईन ऑफ कंट्रोलÓ पार न करने के आदेश के बावजूद अपनी मातृभुमि मे घुसे आक्रमणकारियों को मार भगाया था। आज अगर हम देश की सरहद के बीच सुरक्षित होने का एहसास कर पा रहे हैं तो वह हमारे वीर सैनिको की वजह से है। इस कार्यक्रम में भाजपा राजेश पाण्डेय, सचिन मेघानी, नितिन मेघानी, अनुप खेलकर, अमरजीत छाबड़ा, किशोर महादंन, रितेश सहारे, सहित भाजपा युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


