मीना कुमारी को 85वीं जन्मदिन पर किया गया याद
बॉलीवुड में ट्रेजेडी क्वीन के नाम से मशहूर दिवंगत अभिनेत्री मीना कुमारी की 85वीं जन्मदिन के मौके पर फिल्म, राजनीति और अन्य क्षेत्र की प्रतिष्ठित हस्तियों ने उन्हें स्मरण किया

कोलकाता। बॉलीवुड में ट्रेजेडी क्वीन के नाम से मशहूर दिवंगत अभिनेत्री मीना कुमारी की 85वीं जन्मदिन के मौके पर फिल्म, राजनीति और अन्य क्षेत्र की प्रतिष्ठित हस्तियों ने उन्हें स्मरण किया।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया , “ मीना कुमारी के जन्मदिन पर उन्हें सप्रेम याद कर रही हूं । ”
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने मीना कुमारी को याद करते हुए ट्वीट किया , “ उनकी अनुपम सुंदरता और सहज प्रतिभा आज भी मुझे लगातार उत्साहित करती है!''
प्रतिष्ठित पत्रकार रजत शर्मा ने भी टि्वटर पर लिखा, “ बॉलीवुड की महानतम ट्रजेडी क्वीन मीना कुमारी को उनकी जन्मतिथि पर याद कर रहा हूं। ”
सर्च इंजन गूगल ने भी मीना कुमारी को उनके 85वें जन्मदिन पर डूडल के जरिए उन्हें याद किया।
एक अगस्त 1933 में जन्मी, मीना कुमारी महज चार साल की उम्र से ही सिल्वर स्क्रीन में ''बेबी मीना'' के नाम से मशहूर हो गई थी। समय के साथ-साथ वह भारतीय सिनेमा की एक सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री बन गयी। जैसा कि गूगल के डूडल में दिखाया गया है, मीना कुमारी अपनी खूबसूरती और आंखों के भाव से अपने दर्शकों को आकर्षित करती थी। अपने 38 साल के फिल्मी जीवन में उन्होंने 90 फिल्मों में काम किया।


