ऐसे आयोजनों से क्षेत्र में धार्मिक वातावरण निर्मित होता है संपत
रावणभाटा पारा के वार्ड क्रमांक 4 में नवयुवक गणेशोत्सव समिति द्वारा आयोजित डांडिया प्रतियोगिता के इनाम वितरण समारोह के मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति

पिथौरा। रावणभाटा पारा के वार्ड क्रमांक 4 में नवयुवक गणेशोत्सव समिति द्वारा आयोजित डांडिया प्रतियोगिता के इनाम वितरण समारोह के मुख्य अतिथि नीलांचल सेवा समिति के अध्यक्ष श्री संपत अग्रवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा युवा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष श्री स्वप्निल तिवारी कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमति रजनी डडसेना .वरिष्ठ नागरिक श्री रामखिलावन प्रजापति,श्री रामप्रसाद साहू, श्री तुलसीराम डड़सेना ने प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संपत अग्रवाल ने सर्वप्रथम आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि निश्चित तौर पर ऐसे आयोजनों से धर्म के प्रति लोगों में जागरूकता आती है और इसका प्रभाव शहर सहित पूरे क्षेत्र में धार्मिक वातावरण निर्मित करता है आज के परिवेश में जब युवाओं का ध्यान धार्मिक क्षेत्रों से हटता जा रहा है ऐसे समय में यह आयोजन सराह्निय है रावण भाटापारा में आयोजित डांडिया प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर भूमिका दीवान. द्वितीय स्थान पर ईशा पटेल.तृतीय के स्थान पर नंदिता ठाकुर रही 7कार्यक्रम मे हिस्सा लिये सभी प्रतिभगियो को निलान्चल सेवा समिति के संस्थापक श्री सम्पत अग्रवाल व अतिथियो द्वारा मोमेन्टो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नवयुवक गणेशोत्सव समिति के संरक्षक डॉ वीरेंद्र प्रजापति सचिन अग्रवाल .विजय गुप्ता. अध्यक्ष भूषण सोनी ,उपाध्यक्ष राजू प्रजापति,कोषाध्यक्ष विक्की मरावी,महेश निर्मलकर. सौरभ अग्रवाल पवन अग्रवाल सोनु सेन सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रमेश श्रीवास्तव ने किया।


