राहत की बारिश बनी मुसीबत
दोपहर बाद हुई तेज बारिश ने शहरवासियों को तपन व उमस से राहत तो मिली लेकिन वाहन चालकों की मुसीबतों को बढ़ा दिया
नोएडा। दोपहर बाद हुई तेज बारिश ने शहरवासियों को तपन व उमस से राहत तो मिली लेकिन वाहन चालकों की मुसीबतों को बढ़ा दिया। शहर के पुराने सेक्टर, ग्रामीण इलाकों के अलावा मुख्य सड़कों के किनारे जलभराव हो गया। शहर के अधिकांश सिग्नल भी बंद हो गए।
जाम से बचने के लिए लोगों ने आतंरिक सड़कों का प्रयोग किया। लेकिन वहां भी जाम के झाम ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। त्यौहार के चलते यह मुसीबत और ज्यादा बढ़ गई। सबसे ज्यादा समस्या बार्डर वाले इलाके में हुई। यहा नोएडा से दिल्ली व दिल्ली से नोएडा आने जाने वाली अधिकांश सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही।
वहीं, एमपी-1, 2, 3 के साथ डीएससी रोड पर भी वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ा। इसके अलावा सेक्टर-10 से सेक्टर-15 वाया हरौला सड़क पर जलभराव की स्थित ने वाहन चालकों के पसीने छुड़ा दिए।
यही हाल लेबर चौक का भी रहा। आलम यह रहा कि बारिश से पुलिस चौकियां भी अछूती नहीं दिखी। फेज-3 पुलिस चौकी में जलभराव हुआ। पानी हटने के साथ सड़कों पर कीचड़ का आलम रहा। बारिश के बाद लोगों को उमस से भी राहत मिली। लेकिन देर शाम तक वातावरण में आद्रता भी तेजी से बढ़ोतरी हुई।
मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉक्टर रणजीत सिंह ने बताया कि आगामी दो दिनों तक गरज के साथ भारी बारिश के आसार है। उधर, मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या में भी बढ़तोरी हो रही है। फिलहाल इन मरीजों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।


