Top
Begin typing your search above and press return to search.

सब इंस्पेक्टरों के रिलीव होने से कामकाज प्रभारियों के भरोसे

चुनावी वर्ष आते ही पुलिस विभाग में भी लंबे समय से पदस्थ कर्मचारियों का तबादला जारी

सब इंस्पेक्टरों के रिलीव होने से कामकाज प्रभारियों के भरोसे
X

जांजगीर। चुनावी वर्ष आते ही पुलिस विभाग में भी लंबे समय से पदस्थ कर्मचारियों का तबादला जारी है। जिसके तहत स्थानांतरित हुये 15 सब इंस्पेक्टरों को पुलिस अधीक्षक द्वारा रिलीव कर दिया गया है, वहीं अन्य जिलों से स्थानांतरित हुये इंस्पेक्टरों की आमद अब तक जिले में नहीं हो पाई है। जिससे विभाग को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जिला पुलिस बल में क्राईम ब्रांच का प्रभार देख रहे विजय चौधरी एवं यातायात प्रभारी भूपेन्द्र कुर्रे के अलावा नवीन थाना नगरदा के प्रभारी विजेन्द्र सिंह के रिलीव हो जाने से पुलिस व्यवस्था बनाने में अधिकारियों को माथापच्ची करनी पड़ रही है। जैसे-तैसे प्रभारियों के भरोसे कामकाज का संचालन किया जा रहा है, जबकि सामने चुनाव के साथ विभिन्न राजनैतिक आयोजनों के लिए बल की कमी बनी हुई है।

जांजगीर चांपा जिले से दीगर जिले में स्थानांतरित हुए सब इंस्पेक्टरों में कोतवाली थाने के सुरेंद्र मिश्रा मुंगेली, शिवरीनारायण के हेतराम सिदार बिलासपुर, मनीराम सोनवानी बिलासपुर, एसपी कार्यालय के गायत्री शर्मा कोरबा, पुलिस लाइन के केपी गुप्ता सरगुजा, कोतवाली के एसपी सिंह सूरजपुर, रोमानुस टोप्पो मुंगेली, लालाराम केंवट बिलासपुर, भवानी शंकर कश्यप कोरबा, नवागढ़ के हेमंत पाटले कोरबा, मोहनी दास रायपुर, छत्तर सिंह बिलासपुर, रविचंद साय पैकरा रायगढ़, नगरदा थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह बिलासपुर, एसपी आफिस के संतराम धिरही बिलासपुर के लिए रिलीव हो चुके हैं। वहीं दूसरी ओर अन्य जिलों से स्थानांतरित हुये सब इंस्पेक्टरों का आमद अब तक नहीं हो पाया है।

जिनकी संख्या 21 के आसपास बताई जा रही है। विभाग जल्द से जल्द इनकी आमद का बाट जोह रही है। आने वाले सब इंस्पेक्टरों में योगेश नारायण, बद्री प्रसाद, राजदेव मिश्रा, ललित साहू, रामसुख पांडेय, रविंद्र मरावी, राजकुमार अवस्थी, बंशीधर सिदार, रविप्रसाद कुशवाहा, रामकुमार पाड़ीग्रही, शिवकुमार दुबे, बीपी दुबे, घनश्याम पटेल, नवीन पटेल, सुजान जगत, दशरथ नागवंशी, रोशन लाल टोंडे, देवेंद्र कुमार, अगस्तु टोप्पो, चंद्रप्रकाश कंवर, सरस्वती निशाद शामिल हैं। इनके आने से कुछ हद तक विभाग को राहत मिलने की संभावना है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it