गर्मी से मिली राहत लेकिन सड़कों पर हुआ जलभराव
शहर में मानसून दस्तक दे चुका है। सोमवार को बारिश ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर दिलाई है
नोएडा (देशबन्धु)। शहर में मानसून दस्तक दे चुका है। सोमवार को बारिश ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर दिलाई है, लेकिन परेशानियां खड़ी कर दी हैं। बारिश होने के कारण शहर के कई इलाकों में कहीं जलभराव हुआ है तो कहीं सड़कें और गलियां कीचड़मय हो गई हैं। इससे न सिर्फ लोगों की समस्या बढ़ गई है बल्कि इसने प्राधिकरण विकास के खोखले दावे की पोल खोल दी है। पिछले कई दिनों से गर्मी व उमस से लोगों का हाल बेहाल था। सोमवार दोपहर तेज बारिश से लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग की माने तो आगामी दो से तीन दिन तक बाािरश होगी। ऐसे में इसे राहत की बारिश तो कहेंगे लेकिन शहरवासियों के लिए यह मुसीबत बनकर सामने आएगी। सुबह से दोहपर तक रूक-रूक कर हुई बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलराव हो गया।
गोलचक्कर से सेक्टर-11 झुंडपुरा तक आने वाली उद्योग मार्ग सड़क का हाल बेहाल है। नालियां जाम होने से सड़क के किनारे जलमग्न हो गए। लेबर चौक के पास पूरी सड़क ही जलमग्न हो गई। यहा पैदल चलना तो दूर वाहनों को बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। बारिश के बाद यहा वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ा। हालांकि प्राधिकरण ने दावा किया था कि 20 जून तक शहर के नालों की सफाई कर दी जाएगी। साथ ही नालियों को खोल दिया जाएगा। ताकि सड़कों पर जलराव की समस्या न हो। लेकिन दावों के विपरीत यहा सड़के जलमग्न देखी जा रही है। साथ ही प्राधिकरण की एडवांस टीम नदारद दिखी। साथ ही सड़क के दोनों किनारे की नालियां जाम हैं। इस कारण सड़क पर जमे पानी की


