राहत की बात : तिहाड़ के तीनों विचाराधीन कैदियों में नहीं मिला कोरोना संक्रमण
तिहाड़ जेल में दिन भर तीन विचाराधीन कैदियों के कोरोना संदिग्ध मिलने की अफवाहों को शाम आते आते विराम लग गया

नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में दिन भर तीन विचाराधीन कैदियों के कोरोना संदिग्ध मिलने की अफवाहों को शाम आते आते विराम लग गया। तीनों की रिपोर्ट निगेटिव आते ही तिहाड़ जेल प्रशासन ने चैन की सांस ली। इन तीन में एक कैदी दुष्कर्म के आरोप में तीन चार दिन पहले ही गिरफ्तार होकर तिहाड़ जेल नंबर 2 में पहुंचा था।
जानकारी के मुताबिक जेल में कोरोना संक्रमित कैदी के पहुंचने का शोर तब शुरू हुआ, जब 29 साल का एक कैदी तिहाड़ जेल नंबर दो में पहुंचा। इस कैदी को दुष्कर्म के आरोप में मध्य जिला पुलिस ने नवी करीम थाना क्षेत्र से पकड़ा था। कैदी के जेल जाने के बाद दुष्कर्म पीड़िता का कोरोना टेस्ट कराया गया। जांच रिपोर्ट में पीड़िता कोरोना पॉजिटिव पाई गयी।
इसके बाद ही तिहाड़ जेल तक यह शोर पहुंचा कि, कहीं दुष्कर्म के आरोपी और दो तीन पहले ही जेल में जाकर बंद हुए आरोपी को भी कोरोना न हो। हांलांकि तिहाड़ जेल प्रशासन ने नियमानुसार आरोपी को सब कैदियों के बीच न ले जाकर एहतियातन कुछ दिन के लिए क्वारेंटीन करके रखा हुआ था। इसके साथ दो अन्य कैदी भी क्वारेंटीन करके रखे गये थे। क्वारेंटीन अवधि खतम होने के बाद कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही इन तीनों को जेल बैरक/वार्ड में बाकी अन्य कैदियों के साथ रखा जाना था।
दिल्ली जेल के अतिरिक्त महानिरीक्षक राज कुमार के मुताबिक, "तीनों कैदियों का कोरोना टेस्ट सैंपल भेजा गया था। सोमवार को जो रिपोर्ट आई, उसके मुताबिक तीन में से किसी में भी कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं पाये गये हैं।"


