रिलायंस को सितंबर तिमाही में 13656 का शुद्ध लाभ
अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी नीत रिलायंस इंडस्ट्रीज लि (आरआईएल) ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही में समेकित तौर 13656 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है

नई दिल्ली। अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी नीत रिलायंस इंडस्ट्रीज लि (आरआईएल) ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही में समेकित तौर 13656 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, पिछले वर्ष इसी अवधि में लाभ 13680 करोड़ रुपये था।
कंपनी के शुक्रवार को जारी तिमाही नतीजों के अनुसार तीसरी तिमाही में उसका समेकित राजस्व 253497 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 32.4 प्रतिशत अधिक है। कंपनी का दूसरी तिमाही में ब्याज, कर, मूल्य ह्रास और ऋण घटाने के प्रावधानों से पहले परिचालन लाभ सालाना आधार पर 14.5 प्रतिशत बढ़कर 34663 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने कहा है कि उसके खुदरा कारोबार में परिचालन लाभ सालाना आधार पर 47.1 प्रतिशत की लंबी छलांग के साथ 4286 करोड़ रुपये रहा, यह खुदरा कारोबार में कंपनी का सबसे ऊंचा लाभ बताया गया है। रिलायंस समूह के दूरसंचार एवं डिजिटल कारोबार की कंपनी जियो प्लेटफार्म्स ने भी अब तक का सबसे अच्छा तिमाही परिचालन लाभ दर्ज करते हुए 12009 करोड़ रुपये का लाभ दर्शाया है, यह पिछले साल इसी तिमाही की तुलना में 29.2 प्रतिशत अधिक है।


