तुर्की में जर्मनी की पत्रकार मिसाले टोलू की रिहाई
तुर्की में जर्मनी की पत्रकार मिसाले टोलू को रिहा किया गया है लेकिन वह देश छोड़कर नहीं जाएंगी

इस्तांबुल। तुर्की में जर्मनी की पत्रकार मिसाले टोलू को रिहा किया गया है लेकिन वह देश छोड़कर नहीं जाएंगी। जर्मनी के सरकारी अधिकारियों ने कल इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि श्रीमती टोलू को रिहा कर दिया गया है।
जर्मनी की पत्रकार को आतंकवादी संगठन का सदस्य होने तथा सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार करने के आरोप में गत अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले उनके पति को भी गिरफ्तार किया गया था जिसे पिछले महीने रिहा कर दिया गया था। तुर्की की एक अदालत ने श्रीमती टोलू को इस शर्त के साथ रिहाई के आदेश दिए हैं कि वह यात्रा प्रतिबंध और अनिवार्य पंजीकरण की शर्तों का पालन करेंगी।
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने रिहाई का स्वागत किया है। उन्होंने पत्रकारों से कहा 'यह अच्छी खबर है कि श्रीमती टोलू को रिहा किया गया है लेकिन पूरी तरह नहीं, क्योंकि वह तुर्की से बाहर यात्रा नहीं कर सकती है।'
जर्मनी के विदेश मंत्री सिगमार गैब्रियल ने कहा कि तुर्की में धीरे-धीरे कानून व्यवस्था सुधर रही है लेकिन मानवाधिकार तथा प्रेस स्वतंत्रता को लेकर अभी भी कई चिंताएं हैं।


