लॉकडाउन में ढील, मंगलवार से खुलेंगी शराब की दुकानें: नारायणसामी
पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने सोमवार को कहा कि चौथे लॉकडाउन के दौरान ढील के साथ प्रदेश में मंगलवार से शराब की दुकानें खोल दी जाएंगी।

पुड्डुचेरी । पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने सोमवार को कहा कि चौथे लॉकडाउन के दौरान ढील के साथ प्रदेश में मंगलवार से शराब की दुकानें खोल दी जाएंगी।
पलानीसामी ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि शराब की दुकानें सुबह सात बजे से लेकर शाम सात बजे तक खोली जाएंगी। शराब खरीदने आने वाले लोगों को मास्क पहन कर आना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। अन्य सभी दुकानें जो अभी तक शाम पांच बजे तक खुल रही थी, वे भी शाम सात बजे तक खुल सकेंगी।
उन्होंने कहा कि पुलिस और आबकारी विभाग के कर्मचारी दुकानें खोले जाने के दो दिन तक भीड़ को संभालने की व्यवस्था देखेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने लॉकडाउन के चौथे चरण में यह छूट दी है लेकिन केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों अनुसार प्रदेश में 31 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक-दूसरे से दूरी के साथ प्रदेश के अंदर ही बसों का संचालन शुरू किया जायेगा। किसी भी ऑटो रिक्शा में केवल दो ही लोग यात्रा कर सकेंगे जबकि चार पहिया वाहन में चार व्यक्ति यात्रा कर सकेंगे। प्रदेश में मंगलवार से टैक्सी के संचालन की भी अनुमति है। उन्होंने कहा कि होटल भी सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक खुल सकते हैं और पार्सल सेवा की भी अनुमति दे दी गयी है।
नारायणसामी ने बताया कि सभी दुकानों में मास्क और सेनिटाइजर की व्यवस्था होना चाहिए और किसी भी दुकान पर आ रहे लोगों को मास्क पहनना होगा और एक-दूसरे से दूरी का भी पालन करना होगा। विवाह कार्यक्रमों में 50 लोग आ सकेंगे तथा अंतिम संस्कार में 20 लोगों के जाने की ही अनुमति होगी।


