Top
Begin typing your search above and press return to search.

बेटी बचाओ-बेटी पढाओं के संदेश के साथ रेखा आर्या की कांवड़ यात्रा

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के संदेश एवं लैंगिक असमानता समाप्ति के संकल्प के साथ मंगलवार को उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कांवड़ यात्रा निकाली

बेटी बचाओ-बेटी पढाओं के संदेश के साथ रेखा आर्या की कांवड़ यात्रा
X

हरिद्वार/देहरादून। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के संदेश एवं लैंगिक असमानता समाप्ति के संकल्प के साथ मंगलवार को उत्तराखंड की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कांवड़ यात्रा निकाली। हरिद्वार में हर की पैड़ी से लगभग 25 किलोमीटर की पैदल कावंड यात्रा ऋषिकेश में संपन्न हुई।

कांवड़ यात्रा के लिए लाखों कांवड़ियों की भीड़ में उन्होंने सुबह हरकी पौड़ी पहुंचकर संकल्प लेते हुए जल भरा। वहां उपस्थित अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री हरि गिरि महाराज व गंगा सभा अध्यक्ष ने वैदिक मंत्रोच्चार व पूजा हवन के साथ पैदल कांवड़ यात्रा शुरू करवाई। इसके बाद वह विभिन्न पड़ावो पर रुकते हुए पैदल चलकर, लगभग 25 किलोमीटर दूर ऋषिकेश स्थित ऐतिहासिक वीरभद्र महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए पहुंचीं।

हमेशा अपने रचनात्मक कार्यों से चर्चा में रहने वाली कैबिनेट मंत्री के साथ इस कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, विभागीय अधिकारी, सुपरवाइजरों समेत कई महिलाएं शामिल रही।

मंत्री श्रीमती आर्य ने इस दौरान, मीडिया से कहा कि लैंगिक असमानता को खत्म करने को लेकर संकल्प लिया है। सावन के इस पवित्र महीने में एक संदेश उन माता-पिता और समाज को दिया जाए, जो लड़कियों को लेकर इस तरह की सोच रखते हैं। इसलिए हमनें अपने संकल्प का नाम भी मुझे भी जन्म लेने दो, शिव के माह में शक्ति का संकल्प दिया है।

श्रीमती आर्या ने कहा कि इस संकल्प यात्रा में बड़ी संख्या में बहनें पहुंची हैं। बेटियों को गर्भ में ही मार देना या फिर भ्रूण का परीक्षण कराना एक दंडनीय अपराध है, लेकिन फिर भी अमूमन यह देखने में आया है कि इस तरह के कृत्य अभी भी चोरी छिपे कुछ पैथोलॉजी, नर्सिंग होम व अस्पताल करते हैं। जो भी व्यक्ति इस तरह के कृत्य करने वालों की विभागीय टोल फ्री नंबर 181 पर देगा उनके नाम को गोपनीय रखते हुए उसे ईनाम दिया जाएगा। वहीं गलत काम करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि 2025 में हम रजत जयंती मना रहे हैं, तब तक हमें इस लैंगिक असमानता को खत्म करना है। उम्मीद है 2025 में 1000 बालकों पर 1000 बालिकाओं का आंकड़ा होगा।

कैबिनेट मंत्री की कांवड़ यात्रा में कुल पांच पड़ाव रहे। सबसे पहले कांवड़ यात्रा कीर्ति हेरिटेज में स्वागत समारोह हुआ। दूसरा पड़ाव रायवाला एचपी पेट्रोल पंप पर भजन गाकर महिलाओ नें उनका स्वागत किया। तीसरा पड़ाव श्यामपुर इंडियन पेट्रोल पंप पर सूक्ष्म जलपान के साथ हुआ। चौथा पड़ाव आईडीपीएल मोड़ पर महिलाओ नें नाचकर मंत्री की इस मुहिम को सराहा व आखरी पड़ाव वीरभद्र महादेव मंदिर रहा, जहाँ वाद्य यंत्रो के साथ महंत व साधुओ द्वारा उनका मन्त्रोंउच्चार के साथ स्वागत हुआ। यहाँ उन्होंने पूरे विधि विधान से एक अनाथ बच्ची को गोद में लेकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक व रुद्राभिषेक किया!

इस कांवड़ यात्रा में हर पड़ाव पर मौजूद लोगो को भी बेटियों की रक्षा हेतू संकल्प दिलाया गया।

ऋषिकेश स्थित वीरभद्र महादेव मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक के उपरांत, कैबिनेट मंत्री ने जनसभा को सम्बोधित किया और हरिद्वार हर की पैड़ी से नंगे पैर पैदल कांवड़ यात्रा कर रही आंगनबाड़ी बहन के पैर छूकर व रुद्राक्ष की माला पहनाकर स्वागत व अभिनंदन प्रकट किया। साथ ही उस महिला के साथ सेल्फी भी ली।

इस अवसर पर मंत्री श्रीमती आर्या ने वीरभद्र महादेव मंदिर प्रांगण में रुद्राक्ष का पेड लगाया और कहा कि धरती को हरा भरा रखने के लिए अपने आस पास पैड पौधे अवश्य लगाने चाहिए।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it