बर्खास्त शिक्षाकर्मियों का बहाली आदेश जारी
छग पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ की जिला व ब्लाक ईकाई अभनपुर के शिक्षाकर्मियों पर हड़ताल अवधि में किए गए अनुशासनात्मक कार्यवाही को जनपद पंचायत अभनपुर के सीईओ व्दारा नि:शर्त निरस्त कर दिया गया है

नवापारा। छग पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ की जिला व ब्लाक ईकाई अभनपुर के शिक्षाकर्मियों पर हड़ताल अवधि में किए गए अनुशासनात्मक कार्यवाही को जनपद पंचायत अभनपुर के सीईओ व्दारा नि:शर्त निरस्त कर दिया गया है।
संघ व्दारा मंगलवार को जनपद पंचायत अभनपुर के अध्यक्ष खेमराज कोसले से मुलाकात कर बर्खास्त हुए शिक्षाकर्मियों के बहाली के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। तत्पश्चात जनपद पंचायत अभनपुर के सीईओ स्वेच्छा सिंह ने जितेन्द्र सिन्हा स.शि. पंचायत शासकीय प्राथमिक शाला झांकी, श्रीमती मनीषा तिवारी शास. प्राथमिक शाला नवागंाव एवं भोजराम साहू शास. प्राथमिक शाला हसदा को नि:शर्त बहाली आदेश जारी किया गया। इस निर्णय का संघ के पदाधिकारियों ने स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया है।
संघ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला ने संघ की ओर से जनपद पंचायत सीईओ, जनपद पंचायत अध्यक्ष, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी व बीआरसीसी का आभार व्यक्त किया है।
संघ के बुध्देश्वर बघेल, डॅा.सीएल साहू, अतुल शर्मा, कन्हैया कंसारी, शिवकुमार साहू, योगेश ठाकुर, धनेन्द्र देवंागन, रूपेश बंजारे, भारत नेताम, संतोष तिवारी, भीषम साहू, रूमलाल साहू, भोजेश्वर साहू, वेदभूषण वैष्णव, गोपाल साहनी, भुवन अवसरिया, विजय गिलहरे, अशोक साहू, विनोद साहनी, छम्मन पाल, टेकराम कंवर, कीर्तन साहू, टिकेश्वरी साहू, शीला ठाकुर, ममता ठाकुर सहित अनेकों पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया है।


