चांदनी चौक सीट के बूथ संख्या 32 पर पुनर्मतदान
राष्ट्रीय राजधानी की चांदनी चौक लोकसभा सीट के मतदान केन्द्र संख्या 32 पर चुनाव आयोग ने पुनर्मतदान कराने की घोषणा की है

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की चांदनी चौक लोकसभा सीट के मतदान केन्द्र संख्या 32 पर चुनाव आयोग ने पुनर्मतदान कराने की घोषणा की है।
चुनाव आयोग ने कहा, “लोकसभा चुनाव के 19 मई को सातवें एवं अंतिम चरण के मतदान के साथ चांदनी चौक की बूथ संख्या 32 पर पुनर्मतदान होगा।”
दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने आयोग को सौंपी रिपोर्ट में कहा है कि संबंधित बूथ के निर्वाचन अधिकारी ने 12 मई मतदान के दिन से पहले कराये गये ‘मॉक वोट’ को डिलीट करना भूल गया था।
गौरतलब है कि चुनाव अधिकारी प्रत्येक बूथ पर राजनीतिक दलों के चुनाव एजेंटों की मौजूदगी में यह सुनिश्चित करने के लिए ‘मॉक वोट’ कराते हैं कि इलेक्ट्राेनिक वोटिंग मशीन सुचारु रूप से काम कर रही है।
चांदनी चौक सीट से भारतीय जनता पार्टी नेता एवं केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन, कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद जे पी अग्रवाल और आम आदमी पार्टी के पंकज गुप्ता के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।


