दुकान के आगे लगी रेहड़ी पटरी तो चुकाना होगा कई गुना जुर्माना
शहर को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा

नोएडा। शहर को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। इसको लेकर प्राधिकरण कड़वे फैसले लेने जा रहे है। यानी जिस दुकान के सामने रेहड़ी पटरी लगाई गई। उसे कई गुना जुर्माना चुकाना पड़ेगा। अन्यथा की स्थिति में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। जुर्माने की यह रकम 5 हजार से 50 हजार तक हो सकती है। इसका प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है।
हालांकि इसके साथ प्राधिकरण वेडिंग पॉलिसी को हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहा है। ताकि ऐसे लोगों को वहा स्थान दिया जा सके। अतिक्रमण शहर की मुख्य समस्या है। यहा के बाजारों से लेकर मुख्य सड़कों, औद्योगिक सेक्टरों में रेहड़ी पटरी, होटल ढाबा वालों ने कब्जा जमा रखा है। इनको हटाने के बाद यह दोबारा यहा कब्जा जमा रहे है। लिहाजा ऐसा विकल्प तलाशा जा रहा है जिससे एक बार अतिक्रमण हटाने के बाद वहां दोबारा कब्जा नहीं हो सके।
इसके लिए भारी भरकम जुर्माना लगाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसके लिए वर्क सर्किल अधिकारियों से अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण बिंदुओं को चिन्हित करने को कहा गया था। यह एक अभियान होगा। प्लानिंग के तहत पहले महत्वपूर्ण स्थानों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। अतिक्रमण हटाने के बाद वहां एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। जिसका प्रमुख कार्य निगरानी रखना होगा। जरूरत पड़ने पर वहां पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा।
इस क्रम में जुर्माना की रकम भी कई गुना बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। इसका प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी से हरी झंडी मिलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा। साथ ही बोर्ड के जरिए इसका व्यापक प्रचार भी किया जाएगा। ताकि आतिक्रमण कर्ताओं को इसकी जानकारी मिल जाए।
इसके इतर प्राधिकरण वेडिंग जोन पालिसी के हरी झंडी मिलने का इंतजार भी कर रही है। ताकि ऐसे लोगों को वेडिंग जोन में शिफ्ट किया जा सके। पालिसी के तहत शहर के कई सेक्टरों के कमर्शियल स्थान पर एक जोन बना दिया जाएगा जहा यह अपनी दुकाने लगा सकेंगे। इससे शहर को आतिक्रमण मुक्त किया जा सकेगा।


