कराटे प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू
तिगांव रोड स्थित आरटूएफ मार्शल ऑर्ट एकेडमी द्वारा तीन दिवसीय कराटे शिविर का आयोजन किया जाएगा।

बल्लभगढ। तिगांव रोड स्थित आरटूएफ मार्शल ऑर्ट एकेडमी द्वारा तीन दिवसीय कराटे शिविर का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए एकेडमी के कोच दिवाकर सैनी ने बताया कि शिविर के दौरान खिलाड़ियों को कराटे के गुर सिखाए जाएगें। कराटे के पीछे का सिद्धांत विशाल व जटिल है। यह हजारों सालों से विकसित हुई कला है। इस कला का सीखकर आत्मरक्षा की जा सकती है साथ ही जरूरतमंद लोगों की भी मदद कर सकते है। उन्होंने कहा कि कैंप के दौरान खिलाड़ियों को मैडीटेशन, वार्म अप, स्ट्रैच करना, कराटे के सिद्धांत के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी।
खिलाड़ियों को स्टान्स, संतुलन व ताकत पर काबू करने, कराटे की चाल पर काबू पाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। दिवाकर सैनी ने बताया कि प्रशिक्षण कैंप में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह कैंप शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैंप का उद्देश्य कराटे खेल का बढ़ावा देना है।
कराटे का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद खिलाड़ी ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते है। कराटे में जिला स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा वहीं होनहार खिलाड़ी नेशनल व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा सकते है। उन्होंने कहा कि आरटूएफ मार्शल ऑर्ट एकेडमी द्वारा समय समय पर नेशनल लेवल की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को नकद इनाम राशी के साथ प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाते है। राइट टू फाइट कैंप में प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों को भी प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।


