भाजपा विधायक के आवास पर हमला करने वालों पर मुकदमा दर्ज
उत्तर प्रदेश में महोबा की चरखारी सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक ब्रजभूषण राजपूत के आवास पर पथराव करने के आरोप में 100 से अधिक लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है
महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा की चरखारी सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक ब्रजभूषण राजपूत के आवास पर पथराव करने के आरोप में 100 से अधिक लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पुलिस उपाधीक्षक वंशराज यादव ने आज यहां बताया कि गत एक अक्टूबर को विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने अपनी सुरक्षा का हवाला देकर मोहर्रम की दसवीं तारीख पर चरखारी में निकाले जाने वाले ताजिया के परंपरागत जुलूस को अपने स्वामित्व वाले ड्योढी गेट तथा ओल्ड पैलेस के भीतर प्रवेश करने से रोक दिया था। उसके बाद भीड़ उग्र हो गई थी और उन्होंने नारेबाजी करते हुए न सिर्फ बवाल काटा था बल्कि विधायक के आवास में पथराव भी किया था।
बाद में पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया था। भीड़ द्वारा किए गये पथराव के कारण आवास को काफी नुकसान हुआ था। भीड़ ने वहाँ खड़ी कुछ गाड़ियाें को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। श्री यादव के बताया कि इस मामले में पैलेस के निवासी पुष्पेंद्र सिंह राजपूत की तहरीर पर कोतवाली में 100 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है।


