जहरीली शराब कांड में चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, छापेमारी जारी
थाना खोड़ा क्षेत्र के संकर विहार में हुई जहरीली शराब कांड में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार पुलिस की निगरानी में कर दिया गया है

गाजियाबाद। थाना खोड़ा क्षेत्र के संकर विहार में हुई जहरीली शराब कांड में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार पुलिस की निगरानी में कर दिया गया है और वही तीन लोगों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जिसके उपरांत उनके शव भी परिवार के लोगों को सौंप दिए जाएंगे।
आपको बता दे कि बुधवार सुबह से ही 6 थानों की पुलिस खोड़ा के घर-घर के शराब, गांजा आदि अन्य नसीले पद्धार्थ के खिलाफ चैकिंग कर रही है और इसका नेतृत्व खुद सीओ धर्मेंद्र चौहान कर रहे है।
खोड़ा मामले में फिलाल पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज किए हैं पहला मुकदमा सुधीर पुत्र योगस्वर व उसकी पत्नी प्रमिला, दूसरा मुकदमा शराब तस्कर फुलवा देवी के खिलाफ मृतक अवनीश की पत्नी विमला ने दर्ज कराया है। तीसरा मुकदमा शराब तस्कर सुनील ओर उसकी मां के खिलाफ मृतक अशोक की बेटी आरती ने कराया है। फिलाल पुलिस ने सुधीर को गिरफ्तार कर लिया है ओर अन्य नामजद लोग फरार चल रहे हैं।
सीओ धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि हमने कल रात्रि से चेकिंग अभियान चला रखा है जिसमे हमे एक महिला तस्कर अंजू को पांच किलो गांजे के साथ पकड़ा ओर दूसरा शराब तस्कर सुरेश को वन्दना विहार से पकड़ा हैं ओर हम अन्य नामजद गांजा, शराब तस्करों को जल्द पकड़ के जेल भेज दिया जाएगा ।
कांग्रेस व सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
खोड़ा में जहरीली शराब से हुई मौतों और कैला भट्टा में नाले में गिरकर हुई मासूम बच्चों की मौतों पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। विपक्षी दलों के नेताओं ने दोनों घटनाओं के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है।
राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन में सपा-कांग्रेस ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पं. सुरेंद्र कुमार मुन्नी, महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी, एमएलसी राकेश यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। एमएलसी राकेश यादव ने कैला भट्टा में हुई घटना के पीछे नगर निगम की लापरवाही बताई और निगम अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।
खोड़ा और कैला भट्टा के पीड़ित परिवारों के लिए सपा ने 25-25 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है। इस मौके पर आदिल मलिक, मनोज पंडित, संजीव चौधरी, अलाउद्दीन अब्बासी, अभिषेक गर्ग, वीरेंद्र यादव, मधु चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज के नेतृत्व में कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और दोनों घटनाओं में पीड़ित परिवारों के लिए पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे और आवास की मांग की। इस मौके पर संजीव शर्मा, वीर ङ्क्षसह चौधरी, डौली शर्मा, जाकिर अली, बबली नागर, मरगूब अहमद, जितेंद्र पाल, बिजेंद्र यादव, विजय चौधरी, मनोज कौशिक, अनीस खान आदि मौजूद रहे।


