क्षेत्रीय विमान सेवा कंपनी का अनुबंध रद्द हो सकता है : प्रधान
एयर ओडिशा औसत दर्जे की कंपनी है और नागरिक उड्डयन मंत्री उसके दर्जे की समीक्षा कर रही है

भुवनेश्वर। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने आज कहा कि उड़ान योजना के तहत क्षेत्रीय विमान सेवा कंपनी एयर ओडिशा की ओडिशा में झारसुगुडा से संचालित उड़ान रद्द की जा सकती है।
प्रधान ने मीडिया से बातचीत में कहा, "अगर जरूरी हुआ तो इसका उड़ान अनुबंध रद्द कर दिया जाएगा और झारसुगुडा से नियमित उड़ान के लिए नए सिरे से निविदा जारी की जाएगी।"
उन्होंने कहा कि एयर ओडिशा को क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना 'उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान)' के तहत पहले दौर में उड़ान संचालन का ठेका मिला था।
उन्होंने कहा कि इस हवाई अड्डे से उड़ान संचालन के लिए इंडियन एयरलाइंस, स्पाइस जेट और इंडिगो जैसी अन्य कंपनियों से बात चल रही है।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने झारसुगुडा हवाई अड्डे से उड़ान संचालन दोबारा शुरू करने का निवेदन किया।
एयर ओडिशा ने बिना कोई वैध कारण बताए छह अक्टूबर से इस हवाई अड्डे से उड़ान संचालन बंद कर दिया है।


