Top
Begin typing your search above and press return to search.

स्थायी पट्टे की मांग को लेकर औराभाठा के ग्रामीण चुनाव बहिष्कार को लेकर लामबंद

जिला मुख्यालय से 3 किमी की दुरी पर स्थित ग्राम पंचायत सिवनी के आश्रित ग्राम  औराभाठा में ग्रामीणों द्वारा विधानसभा चुनाव बहिष्कार करने के ऐलान के बाद से जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया

स्थायी पट्टे की मांग को लेकर औराभाठा के ग्रामीण चुनाव बहिष्कार को लेकर लामबंद
X

जनपद सीईओ ने ग्रामीणों के बीच पहुच चौपाल लगाई

बालोद। जिला मुख्यालय से 3 किमी की दुरी पर स्थित ग्राम पंचायत सिवनी के आश्रित ग्राम औराभाठा में ग्रामीणों द्वारा विधानसभा चुनाव बहिष्कार करने के ऐलान के बाद से जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया हैं। जिसके बाद से लगातार प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों को मनाने औराभाटा पहुच रहे हैं। बालोद जनपद सीईओ वर्षारानी ग्रामीणों के बीच पहुच चौपाल लगा उन्हें चुनाव बहिष्कार को स्थगित करने समझाती रही। लेकिन ग्रामीण अपनी मांगो को लेकर अड़े हुए हैं। ग्रामीणों ने एक स्वर में साफ कह दिया हैं कि मांग पूरी करो उसके बाद ही चुनाव में पुरे ग्रामीण मतदान करने की बाते कही गई। ज्ञात ही कि बालोद विकासखंड के ग्राम पंचायत सिवनी का आश्रित ग्राम औराभाठा के ग्रामीण 100 सालों से सिचाई ग्राम को राजस्व ग्राम बनाए जाने व स्थायी पट्टे की मांग करते आ रहे हैं। यहां के ग्रामीणों को सिर्फ आज तलक सिर्फ आश्वासन ही मिला हैं।

औराभाटा के ग्रामीण पोस्टर लगाकर चुनाव का किए बहिष्कार, बालोद जिले के ग्राम औराभाठा में अपनी मांगों को लेकर यहां के ग्रामीणों द्वारा अनूठे तरीके से चुनाव बहिष्कार करते हुए फ्लैक्स लगाकर प्रशासन को चुनौती देते हुए मतदान का बहिष्कार किया गया हैं।

100 साल पुरानी स्थायी पट्टे की मांग को लेकर अब ग्राम औराभाठा के ग्रामीण चुनाव बहिष्कार को लेकर लामबंद हो गए हैं। चुनाव के बहिष्कार को लेकर ग्रामीणों ने गांव के द्वार पर बड़े फ्लैक्स लगाकर चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर दी है। न ही एसडीएम साहब का आश्वासन काम आया और न ही प्रशासन की दलीलें। ग्राम औराभाठा के ग्रामीण स्थायी पट्टे की मांग को लेकर अड़ गए हैं। तथा चुनाव बहिष्कार के अपने निर्णय में अडिग हो गए हैं।

गांव आने के चारों तरफ बड़े फ्लैक्स लगाकर प्रशासन को चुनौती देते बता रहे हैं कि बहुत हो चुका आश्वासन, अब तो मांग पूरी करो प्रशासन। स्थायी पट्टा नही, तो मतदान नही के नारों के साथ गांव की गलियों में ग्रामीणों द्वारा फ्लैक्स लगा दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि बालोद विकासखंड के ग्राम पंचायत सिवनी के आश्रित ग्राम औराभाठा के ग्रामीणों द्वारा विगत 100 सालों से भी ज्यादा से सिंचाई ग्राम को राजस्व गांव किए जाने की मांग की जा रही है। प्रशासन से लेकर शासन व जनप्रतिनिधि से लेकर मंत्री तक राजस्व ग्राम बनाए जाने की गुहार यहां के ग्रामीणों द्वारा लगाई जा चुकी है। बावजूद आज तक उक्त मांग पूरी नही हुई है। जिसके चलते ग्रामीणों में इस बार शासन-प्रशासन के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है। आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा करते हुए गांव के सभी मुख्य मार्गों में बैनर, फ्लैक्स लगाए गए हैं। सिचाई ग्राम से राजस्व ग्राम किए जाने की मांग को लेकर विगत 100 सालों से यहां के ग्रामीण गुहार लगा रहे हैं। किंतु इनकी समस्या जस की तस है। बता दें कि ग्राम औराभाठा की कुल जनसंख्या 553 एवं मतदाता 222 हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it