प्राधिकरण की अनदेखी से सेक्टर के पार्कों का हुआ है बुरा हाल
शहर के सेक्टरों में आवारा कुत्तों एवं बंदरों का आतंक बढ़ गया है, आए दिन आवारा कुत्ते लोगों को काट रहे हैं

ग्रेटर नोएडा। शहर के सेक्टरों में आवारा कुत्तों एवं बंदरों का आतंक बढ़ गया है, आए दिन आवारा कुत्ते लोगों को काट रहे हैं। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। लोगों का कहना है कि सेक्टर में बहुत ज्यादा आवारा कुत्ते हो गए हैं।
जो आए दिन बच्चों से लेकर बड़ों तक अपना निशाना बना रहे हैं। लोगों का सड़क से निकलना मुश्किल हो गया है। आवारा कुत्ते पीछे पड़ जाते हैं और अपना शिकार बना लेते हैं। लेकिन प्राधिकरण इन आवारा कुत्तों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। जिससे कि इन आवारा कुत्तों को कहीं दूर छोड़ा जा सके, जिससे यह कम हो सके। सेक्टर के लोग दहशत में जी रहे हैं। यही हाल शहर के पार्कोंर् का है, प्राधिकरण की अनदेखी के चलते बुरा हाल हो गया है।
-आवारा कुत्तों को लेकर कई बार प्राधिकरण को प्रार्थना पत्र दे चुके हैं। सेक्टर में आवारा कुत्ते बहुत ज्यादा हो गए हैं। जिससे सेक्टर के लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है और आए दिन आवारा कुत्ते सेक्टर के लोगों को अपना शिकार बना रहे। साथ ही बंदरों का आतंक बढ़ गया है, लगों को दौड़ा-दौड़ा कर काट रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। - निधी वाष्णेय
-सेक्टर के पार्क को वन विभाग ने गोद लिया हुआ है और इसके रख-रखाव में होने वाले खर्चे की जिम्मेदारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का उद्यान विभाग उठाता है। शायद ही दोनों विभागों के अकर्मण्य अधिकारी अपने ऑफिस के वातानुकूलित कमरों से कभी बाहर आते हों पार्क का सुध लेने। पार्क में ऐसे गड्ढे हैं लगता है कि जंगली भेड़ियों ने अपनी मांद बनाई हो। कबाड़ियों, शराबियों और अवांछित तत्वों का अड्डा लगता है। -ताजिम खान
-खुले हुए तारों की वजह से वन विभाग के पार्क में एक आदमी की मृत्यु हो चुकी है, सेक्टर बीटा-एक के सी ब्लॉक पार्क में जो ठेकेदार पार्कों में पानी व सफाई करता है उसने देखो किस तरह से बिजली के नंगे तारो को पार्क में डाल रखा है पार्क में छोटे बच्चे व सेक्टर में रहने वाली महिलाएं घूमती है प्राधिकरण दोबारा से किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। -आलोक नागर, महासचिव आरडब्लूए


