Begin typing your search above and press return to search.
यातायात जागरुकता माह नवम्बर-2022 अभियान के अन्तर्गत यातायात पुलिस द्वारा वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर
आज यातायात जागरुकता माह नवम्बर-2022 अभियान के अन्तर्गत यातायात पुलिस द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए तथा वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक किया गया तथा पम्पलेट वितरित किए गए

बुलंदशहर। आज यातायात जागरुकता माह नवम्बर-2022 अभियान के अन्तर्गत यातायात पुलिस द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए तथा वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक किया गया तथा पम्पलेट वितरित किए गए।
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष माह नवम्बर को यातायात जागरुकता माह के रुप में मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य आमजन मानस को यातायात नियमों के बारें में अधिक से अधिक जागरुक करना व वाहन दुर्घनाओं मे कमी लाना है , इस पूरे माह की एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गयी है जिसमें पुलिस द्वारा अलग-अलग स्कूल/कालेजों में जाकर छात्र/छात्राओं एवं आमजन को जागरुक किया किया जा रहा हैं।
Next Story


