डीएपी खाद में कमी शरद पवार की देन : शर्मा
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय महासचिव के के शर्मा ने डीएपी खाद पर केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी में की गई वृद्धि का स्वागत करते हुए इसका श्रेय पार्टी अध्यक्ष शरद पवार को दिया है

बुलंदशहर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय महासचिव के के शर्मा ने डीएपी खाद पर केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी में की गई वृद्धि का स्वागत करते हुए इसका श्रेय पार्टी अध्यक्ष शरद पवार को दिया है।
श्री शर्मा ने शनिवार को यूनीवार्ता से कहा कि पूरे देश में किसानों की हालत खराब है। आर्थिक स्थिति दिन पर दिन कमजोर हो रही है वहीं खेती के काम आने वाली बीज खाद आदि के दाम भी बाजारों में बढ़ते ही जा रहे थे। प्रदेश में कई सौ करोड़ रुपया गन्ना मूल्य का चीनी मिलों पर बकाया है यही स्थिति दूसरे प्रांतों में भी है। इसी के मद्देनजर श्री पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर किसानों की आर्थिक हालत सुधारने खेती के काम आने वाले डीएपी खाद पर सब्सिडी बढ़ाने की मांग की थी ताकि किसान को डीएपी खाद का बैग 2400 रूपये में ना खरीदना पड़े।
उन्होंने बताया कि शरद पवार आग्रह को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीएपी पर मिल रही 500 रूपये प्रति बैग की सब्सिडी को बढ़ा दिया है। इस कारण बाजार में किसानों को अब डीएपी का एक बैग 2400 के स्थान पर 1200 रुपए में मिलेगा। उन्होने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे देश के लाखों किसानों को लाभ होगा।


