कम होगा खर्च, सोडियम की जगह लगेंगे एलईडी लाइटें
शहर में स्ट्रीट लाइटों में लगी सोडियम लाइट की जगह अब एलईडी लगाई जाएंगी....

नोएडा। शहर में स्ट्रीट लाइटों में लगी सोडियम लाइट की जगह अब एलईडी लगाई जाएंगी। इससे बिजली के बिल में भारी कमी आएगी।
प्राधिकरण का दावा है कि बिजली का बिल घटकर आधा रह जाएगा। एलईडी से सेक्टरों और सड़कों पर रोशनी भी अधिक होगी। नोएडा में करीब तीस हजार स्ट्रीट लाइट लगी हुई हैं। इनमें 250 वॉट की सोडियम लाइट का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे बिजली का बिल अधिक आता है। करीब दो से ढाई करोड़ रुपए प्रतिमाह प्राधिकरण को स्ट्रीट लाइटों के बिलों का चुकाना पड़ता है।
इस समय प्राधिकरण आर्थिक संकट से जूझ रहा है। प्राधिकरण पैसे की बचत में लगा हुआ है। यही नहीं हाल ही में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने भी शहर व गांवों में खराब स्ट्रीट लाइटों को बदलने व इन लाइटों के स्थान पर एलईडी लाइटें लगाने के निर्देश दिए थे। जिसको लेकर प्राधिकरण की ओर से कार्ययोजना बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। बताते चले कि सपा शासन काल में भी शहर की स्ट्रीट लाइटों को एलईडी में बदलने की योजना बनाई गई थी।
लेकिन अभी तक इस योजना को अमल में नहीं लाया जा सका था। फिलहाल सत्ता बदलने के बाद अधिकारियों को जल्द से सोडियम लाइटों के स्थान पर एलईडी लाइटें लगाने के निर्देश जारी किए गए है।
प्राधिरकण अधिकारियों ने बताया कि बिजली विभाग के साथ बैठक कर निर्देश दिए जाएंगे कि सोडियम लाइट की जगह एलईडी लगाई जानी चाहिए। यह प्रस्ताव एक-दो दिन में सीईओ सामने रखा जाएगा। सीईओ की मंजूरी मिलते ही सोडियम लाइट को बदलने का काम अगले माह शुरू हो जाएगा।


