पर्यावरण के संरक्षक के लिए प्लास्टिक का उपयोग कम करें
समय सीमा की बैठक लेकर लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण करने के कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने निर्देश दिए। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान कलेक्टर ने

समय-सीमा की कलेक्टर ने ली बैठक
बेमेतरा। समय सीमा की बैठक लेकर लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण करने के कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने निर्देश दिए। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक के दौरान कलेक्टर ने 10 सितम्बर को आयोजित होने वाले शिक्षक सम्मान समारोह की सभी पूर्ण तैयारियों के संबंध में जानकारी ली।
इसके अलावा उन्होंने जिला मुख्यालय में 12 से 15 सितम्बर तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे गए हैं, के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
डीईओ ने बताया कि इस स्पर्धा में लगभग 1600 खिलाड़ी भाग लेंगे। इसके अलावा उप संचालक कृषि से चना प्रोत्साहन राशि का बकाया भुगतान के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने के संबंध में जानकारी दी।
उन्होंने सामाजिक आर्थिक जनगणना के शुरूवात एवं प्रगति के संबंध में जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी से जानकारी ली। राज्य शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर ने जिले में निजी भवनों में संचालित शासकीय कार्यालयों को खाली करवाकर शासकीय भवनों में शिफ्ट करने के निर्देश दिए।
जिले के नवागढ़ में महिला एवं बाल विकास विभाग का परियोजना कार्यालय एक निजी भवन में संचालित हो रहा है। कलेक्टर ने बैठक के दौरान जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर जनचैपाल एवं उच्च कार्यालयों से प्राप्त पत्रों के निराकरण की जानकारी ली।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री निवास, प्रभारी मंत्री, राज्य सचिवालय, जन शिकायत निवारण (पीजीएन), कमिश्नर कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा की और उनका निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे, एसडीएम, बेमेतरा आशुतोष चतुर्वेदी, नवागढ़ डी.आर.डाहिरे, बेरला दुर्गेश कुमार वर्मा, साजा उमाशंकर साहू, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी बी.आर.मोरे, नगरीय निकाय के सीएमओ एवं जनपद पंचायत के सीईओ सहित जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।


