पांच कोल वॉशरियों से करीब तीन करोड़ रुपए की वसूली
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में राज्य सरकार के केन्द्रीय उड़नदस्ता, खनिज विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के बाद पांच कोल वाॅशरियों से करीब दो करोड़ 91 लाख रुपए की वसूली की गई है

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में राज्य सरकार के केन्द्रीय उड़नदस्ता, खनिज विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के बाद पांच कोल वाॅशरियों से करीब दो करोड़ 91 लाख रुपए की वसूली की गई है।
इस बीच साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एस.ई.सी.एल.) की गेवरा कोयला परियोजना में सीबीआई और एसईसीएल विजिलेंस ने छापा मार कर कोयले के उत्पादन और आवंटन की जांच शुरू की है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार 15 जून को हुई संयुक्त कार्यवाही के बाद इन कोल वाॅशरियों द्वारा भंडारण शर्तों के उल्लंघन के कारण खनिज विभाग द्वारा नियमों के तहत वसूली हेतु राशि का निर्धारण किया गया।
कलेक्टर किरण कौशल ने बताया कि जिले में पहली बार कोल वाॅशरियों पर इतनी बड़ी कार्यवाही हुई है और इतनी बड़ी राशि जुर्माने के रूप में अधिरोपित की गई है। ऐसी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। वाॅशरियों को भविष्य में नियमों के तहत कोल भण्डारण की शर्तों का अनिवार्यता से पालन के निर्देश दिए हैं।
सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार के केन्द्रीय उड़नदस्ते की कार्यवाही के बाद एसईसीएल विजिलेंस और सीबीआई की टीम ने छापामार कार्यवाही की है। उत्पादन और डिस्पेच संबंधी दस्तावेज भी जब्त किये गये हैं।


