झांसी, मिर्जापुर के किसानों की भू-राजस्व की वसूली 30 जून तक स्थगित
राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव डाॅ. रजनीश दुबे ने आज यह जानकारी दी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने बुन्देलखण्ड के झांसी और मिर्जापुर के जिलाधिकारियों की संस्तुति पर अनावृष्टि के कारण प्रभावित छह तहसीलों के 221 ग्रामों में किसानों की फसलों की हुई क्षति के दृष्टिगत राहत प्रदान करने के लिए भू-राजस्व के देयों की वसूली आगामी 30 जून तक स्थगित किये जाने का निर्णय लिया है।
राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव डाॅ. रजनीश दुबे ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मानसून सत्र में प्रदेश के बुन्देलखण्ड क्षेत्र में कम वर्षा के कारण खरीफ की फसलों में हुई क्षति के फलस्वरूप झांसी एवं मिर्जापुर के जिलाधिकारियों द्वारा तहसीलों के गांवों की संख्या, फसल का नाम अौर क्षेत्रफल, अनावृष्टि के कारण क्षति हुई फसलों का प्रतिशत भी उपलब्ध कराया गया है। महोबा और मिर्जापुर में पर्याप्त वर्षा न होने के कारण फसलों की व्यापक क्षति से किसानों की आजीविका अत्यधिक प्रभावित हुई है। किसान भू-राजस्व अदा करने में असमर्थ हैं।
डाॅ. दुबे ने बताया कि झांसी के तहसील मऊरानीपुर के 26 ग्राम, गरौठा के 21 ग्राम, टहरौली के 18 ग्राम तथा मिर्जापुर के तहसील सदर के 29 ग्रामों, लालगंज के 116 ग्रामों एवं मड़िहान के 11 ग्रामों में भू-राजस्व की वसूली 30 जून तक स्थगित की गयी है। उन्होंने संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि शासन द्वारा लिए गये उक्त निर्णय एवं आदेशों का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें।


