Top
Begin typing your search above and press return to search.

दो आरोपियों से 5 लाख का सामान बरामद

पुलिस ने दो शातिर चोरों को पकड़कर 5 मामलों का खुलासा करते हुए उनके पास से दो बाइक, एटीएम कार्ड, सिम कार्ड, पासबुक, गैस कटर, मोबाइल, सिलेंडर सहित लगभग 5 लाख का सामान जब्त ........

दो आरोपियों से 5 लाख का सामान बरामद
X

चोरी के 5 मामलों का खुलासा
कोरबा। पुलिस ने दो शातिर चोरों को पकड़कर 5 मामलों का खुलासा करते हुए उनके पास से दो बाइक, एटीएम कार्ड, सिम कार्ड, पासबुक, गैस कटर, मोबाइल, सिलेंडर सहित लगभग 5 लाख का सामान जब्त किया है। आरोपियों के अन्य सहयोगी सदस्यों के संबंध में इनसे गहन पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार गेरवाघाट बस्ती निवासी छोटे उर्फ मुख्तार अली पिता मुस्ताक अली 26 वर्ष तथा तुलसीनगर निवासी राजकुमार सूर्यवंशी पिता महादेव सूर्यवंशी 30 वर्ष के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 5 जून की सुबह काले रंग की मैस्ट्रो दुपहिया क्रमांक सीजी 12 एडी-6796 पर सवार होकर ढोढ़ीपारा से सीएसईबी चौक आ रहे युवक को रोककर पूछताछ की और दस्तावेज मांगा तो वह पेश नहीं कर सका। वाहन को देखने पर नया पेंट करना प्रतीत हुआ और जब घिसा गया तो नीचे सफेद रंग मिला। संदेह पर पुलिस चौकी लाकर पूछताछ की तो दोनों ने अलग-अलग 5 स्थानों से चोरी करना कबूल किया। आरोपियों की निशानदेही पर एक होंडा मोटरसाइकिल, एक स्कूटी सहित अलग-अलग वाहनों के पाटर््स, अप्पू गार्डन वेव पुल से चोरी किए गए 10 मोबाइल, एटीएम कार्ड, पासबुक, सिम, गैस सिलेंडर, स्टोव, नलों की टोटी, गैस कटर सहित लगभग 5 लाख का सामान बरामद किया गया है। चोरों ने टीपी नगर स्थित ओरिएंटल इन्श्योरेन्स की शाखा से डेढ़ लाख की चोरी कबूली है। इन्होंने सतगुरु कांटाघर से सफेद रंग की दो पाहिया मैस्ट्रो वाहन चुराया और उसे काला रंग कर क्रमांक सीजी 12 एएन-8252 लिखकर चलाना बताया।

हिन्डो इंजीनियरिंग वर्कशॉप से वेल्डिंग कॉपर वायर, गैस कटर, केबल की चोरी, भारत गैस सिलेंडर 1 नग की चोरी, ब्रिटिश इंडिया कंपनी से लैपटॉप की चोरी करना कबूल किया है।

दोनों चोरों से कुल 2 लाख रूपये का सामान एवं वाहन बरामद कर जप्त किया गया है। इस कार्यवाही में सीएसईबी चौकी प्रभारी एसआई ग्रहण सिंह राठौर, एएसआई देवी प्रसाद, विभव तिवारी, प्रधान आरक्षक रामसजीवन वर्मा, आरक्षक दीपेश प्रधान, नवरतन सिदार की अहम भूमिका रही।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it