गांधीजी के स्कूल परिसर से शराब बरामदगी गुजरात में शराबबंदी की पूर्ण विफलता : कांग्रेस
कांग्रेस ने गुजरात के राजकोट में महात्मा गांधी द्वारा स्थापित ऐतिहासिक स्कूल राष्ट्रीय शाला के परिसर से शराब बरामदगी को राज्य में शराबंदी की बड़ी विफलता का नमूना करार दिया है

अहमदाबाद। कांग्रेस ने गुजरात के राजकोट में महात्मा गांधी द्वारा स्थापित ऐतिहासिक स्कूल राष्ट्रीय शाला के परिसर से शराब बरामदगी को राज्य में शराबंदी की बड़ी विफलता का नमूना करार दिया है।
राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि गांधीजी की ओर से राजकोट में 1921 में भारतीय शिक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए शुरू किये गये स्कूल के परिसर से पांच लाख से अधिक कीमत की शराब पकड़े जाने की बात बेहद दु:खद और दुर्भाग्यपूर्ण है। यह राज्य में शराबंदी की पूरी विफलता को दर्शानेवाली घटना भी है।
ज्ञातव्य है कि राजकोट के ज्ञाग्निक रोड इलाके में स्थित राष्ट्रीय शाला स्कूल के परिसर में एक आवास से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कल शराब की 700 से अधिक बोतलें बरामद की थीं। स्कूल ट्रस्ट के प्रबंधक ने बताया कि जिस संदीप दक्षिणी नाम के व्यक्ति के घर से शराब बरामद हुई है उसका स्कूल से कोई लेना देना नहीं है1 13 एकड़ के विशाल परिसर में फैले स्कूल में ऐसे कई घर हैं जिन्हें वर्षो पहले यह मकान आवंटित किये गये थे।


