पुलिस बनकर वसूली करना पड़ा महंगा
फर्जी पुलिसवाला बनकर वसूली करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेज दिया गया है....

जांजगीर। फर्जी पुलिसवाला बनकर वसूली करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेज दिया गया है। यह मामला बलौदा क्षेत्र के ग्राम पंतोरा का है, जिसमें आज सुबह राज इलेक्ट्रानिक पंतोरा के सामने सबेरे 9 बजे एक व्यक्ति वर्दी पहने खड़ा था, तब दुकान खोलने के लिए राजेन्द्र कुमार पिता शिवरतन साहू पहुंचा, तो उन्होंने उससे 40 रूपए की मांग किया।
प्रार्थी राजेन्द्र ने उसे 40 रूपए दे भी दिये किन्तु उनके हाव-भाव से शक होने पर उन्होंने सिपाही रज्जू टण्डन को फोन पर सूचना देकर बुलाया, जिससे उसके पहुंचते ही फर्जी पुलिस वाला बनकर वसूली करने वाल शख्स जंगल की ओर भागने लगा, जिसे सिपाही रज्जू टण्डन व फारेस्ट गार्ड योगेन्द्र चंद्रा ने दौड़कर पकड़ लिया। पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम कृष्ण कुमार पिता बुधराम यादव जाति रावत निवासी दुरपा बाराद्वार बताया है, वहीं आरोपी से छग पुलिस बैच, कैप, बेल्ट जुता, 4 नग मोबाईल, दो नग फोटो पीपी साईज सहित अन्य सामग्री के साथ वसूली की राशि 1050 रूपए बरामद हुआ है।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक अजय यादव, एडिशनल एसपी पंकज चंद्रा व एसडीओपी पीसी राय के मार्गदर्शन में बलौदा टीआई एस टाण्डेकर , पंतोरा चौकी प्रभारी बीएस पैकरा सहित अन्य द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेज दिया गया है।


