एक दिन में 2 लाख 55 हजार पौधे लगाकर बनाया रिकार्ड
भारत छोड़ो आंदोलन की 77वीं वर्षगांठ पर नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग ने एक दिन में रिकार्ड तोड़ 2 लाख 55 हजार 289 पौधों को रोपित किया

नोएडा। भारत छोड़ो आंदोलन की 77वीं वर्षगांठ पर नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग ने एक दिन में रिकार्ड तोड़ 2 लाख 55 हजार 289 पौधों को रोपित किया गया। नोएडा के इतिहास में पहली बार एक दिन में इतने पौधों को लगाया गया।
इससे पहले विगत वर्ष 15 अगस्त 2018 को 1 लाख 4 हजार 918 पौधों को रोपित किया गया था। इसी वर्ष 17 नवम्बर 2018 को एक लाख 70 हजार 104 पौधों को लगाकर अपने ही रिकार्ड को तोड़ा था। लेकिन शुक्रवार को दो लाख से ज्यादा की संख्या में पौधे लगाकर रिकार्ड को तोड़ा गया। यह पौधे 25 चयनित स्थलों पर लगाए गए।
पौधरोपण के कार्यक्रम का शुभारंभ सेक्टर-91 स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क में किया गया। यहां औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने पौध रोपण किया। इसके अलावा सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, नोएडा प्राधिकरण के अध्यक्ष आलोक टंडन व मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने पौधा लगाया।
इसके अलावा फोनरवा, कोनरवा, नोरवा, नोएडा एंट्रप्रिप्योर एसोसिएशन, नोएडा एम्पलॉयज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पौधरोपण किया। बड़े स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम के लिए महामाया बालिका इंटर कॉलेज, पंचशील बालक इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के अलावा गैर सरकारी संस्थाओं व सरकारी संस्थाओं एवं विभिन्न औद्योगिक इकाईयों आदि के सहभागिता से 2 लाख 55 हजार 289 पौधे लगाए गए। इस मौके पर पौधरोपण की पूरी जानकारी के लिए सेक्टर-39 में कंट्रोल रूम बनाया गया। इस कंट्रोल रूम के जरिए वन विभाग को पौधरोपण की जानकारी दी गई।
बायो-डायवर्सिटी में किया गया सर्वाधिक पौधरोपण
सेक्टर-91 में 75 एकड़ भू-भाग पर स्थित है। जिसके साथ 35 एकड़ ग्रीन बेल्ट की भूमि लगी हुई है। ऐसे में इस पार्क का क्षेत्रपल 110 एकड़ है। पार्क को जैव विविधता प्रदर्शनी के तौर पर बनाया जाने की योजना है। पार्क को चार प्राकृतिक भागो के अलावा बायोम में बांटा गया है। इसमें कोही (पहाड़ी क्षेत्र), बांगर (कृषि योग्य), खादर (रेतीला डूब क्षेत्र) और चौथा डाबर (निम्नस्तरीय, दलदल) है।
इसके अलावा इस पार्क में ग्रास लैंड, धार्मिक पेड़, बगीचे, औषधि एवं हर्बल बाग, सजावटी पेड़। पार्क में प्रवेश के दोनों गेटों के समीप, नवग्रह वाटिका, खगोलिय वाटिका, नत्रण वाटिका होगी। पार्क में 100 से अधिक प्रजाति के देसी एवं प्राकृतिक पौधे व 120 से अधिक प्रजाति की झाड़ियां जड़ी बूटी अन्य प्रकार के पौधे लगाए गए है।
उक्त पार्क को दो जोन विजिटर्स जिसमें मल्टीपर्पज हॉल/ इंटरप्रीटेशन हॉल, ए फीथिएटर, फूड कोर्ट, पिकनिक गार्डन एवं स्पेशल गार्डन है। दूसरा जोन देसी वनस्पति के लिए होगा। पार्क में सात किलोमीटर लंबा पाथ वे जो डयलने व सैरसापाटा करने वाले लोगों के लिए बनाया गया।
इन स्थानों पर किया गया पौधरोपण
सेक्टर-91 बायोडावर्सिटी पार्क, सेक्टर-94,126,127 एवं 128 ग्रीन बेल्ट, सेक्टर-80 पथ व पार्क, सेक्टर-43 में ए-37,167,251, बी-87, व बी-47 पार्क, डीएससी रोड पर यू-टर्न छलेरा के साथ, सेक्टर-81 पथ, सेक्टर-41 ए,बी,सी,डी ब्लाक पार्क, सेक्टर-18 में मल्टीलेवल कार पार्किंग, ग्राम मोरना में मोरना स्कूल, मंदिर पार्क, सेक्टर-21ए स्टेडियम, सेक्टर-23 पार्क सी ब्लाक, सेक्टर-72 ब्लाक ए एवं बी हरित पट्टिका, सेक्टर-81 बी-24 पार्क, सेक्टर-34 नीलगिरी पार्क, सेक्टर-62 ए-5,6,7,8, सेक्टर-5 अंडरग्राउंड पार्किंग, सेक्टर-121 पथ, सेक्टर-17 व 18 के मध्य पट्टिका, एमपी-3 मार्ग पथ, एलिवेटड रोड मध्य पट्टिका, सेक्टर-19,20,21,25,26,27 के पार्क, एमपी-01 सेक्टर-12 से 19 तक, सेक्टर-55,56 के मध्य, सेक्टर-108 पार्क व हॉजरी कांपलेक्स।


