गेस्ट टीचरों को नियमित करने के फैसले पर हाे पुनर्विचार: बैजल
अनिल बैजल ने केजरीवाल से गेस्ट टीचरों और अन्य शिक्षकों को प्रस्तावित सर्व शिक्षा अभियान विधेयक-2017 के तहत नियमित करने के मंत्रिमंडल के फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है
नयी दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से गेस्ट टीचरों और अन्य शिक्षकों को प्रस्तावित सर्व शिक्षा अभियान विधेयक-2017 के तहत नियमित करने के मंत्रिमंडल के फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है।
उपराज्यपाल कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सर्व शिक्षा अभियान विधेयक-2017 के तहत कार्यरत गेस्ट टीचरों तथा अन्य शिक्षकों को नियमित करनेे के प्रस्ताव को विधानसभा में पेश करने संबंधी मंत्रिमंडल के निर्णय की सूचना उपराज्यपाल सचिवालय को प्राप्त हुई है। मंत्रिमंडल के निर्णय के अनुसार दिल्ली विधानसभा में इन शिक्षकों को नियमित करने संबंधी विधेयक पेश किया जाएगा।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, 1993 के नियमों के अनुसार विधायी प्रस्तावों और विधेयकों को पेश करने की प्रक्रिया का विस्तृत वर्णन है जिसमें संबंधित प्रस्तावित विधायी कार्यों के लिए विधि विभाग से परामर्श अनिवार्य है। इसमें कहा गया है कि मंत्रिमंडल का उपरोक्त निर्णय अर्थात विधेयक को पेश करना राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के शासन की संवैधानिक कार्यप्रणाली के अनुरूप नहीं है और इसी आधार पर उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री से उस फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है।


