लॉकडाउन में जरुरतमंदों को राहत पहुंचाने में सक्रिय आरईसी
आरईसी ने केंद्रीय उर्जा मंत्री आर के सिंह के आह्वान पर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए 150 करोड़ रूपये पीएम केयर फंड में जमा किया है।

नयी दिल्ली। केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम तथा बिजली मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण वाली सार्वजनिक आधारभूत वित्तीय कंपनी '' रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन कारपोरेशन लिमिटेड(आरईसी) कोरोना वायरस (कोविड 19 ) महामारी और देशव्यापी लॉकडाउन के बीच श्रीनगर से कन्याकुमारी एवं जामनगर से शिलांग तक ग्रामीण इलाकों में जरुरतमंदों को राहत पहुंचाने के काम में सक्रिय है।
इससे पहले आरईसी ने केंद्रीय उर्जा मंत्री आर के सिंह के आह्वान पर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए 150 करोड़ रूपये पीएम केयर फंड में जमा किया है। इसके साथ ही कंपनी के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने पीएम केयर फंड में अपने एक दिन के वेतन का योगदान दिया है।
आरईसी ने लॉकडाउन में परेशानियां झेल रहे लोगों की सहायता के लिए सात करोड़ की धनराशि को मंजूरी दी है। कंपनी ने करीब 76 हजार ग्रामीणों एवं उनके परिवारों को आश्रय प्रदान किया है तथा उन्हें भोजन, राशन , मास्क और सैनिटाइजर दिया जा रहा है।
आरईसी फाउंडेशन संबंधित राज्य के स्वामित्व वाले बिजली वितरण कंपनियों के साथ मिलकर अनाज पैकेट , मास्क , सैनिटाइज़र जैसी वस्तुएं वितरित कर रही है। आरईसी ने 500 खाद्य पैकेट प्रदान करने के लिए दिल्ली पुलिस के साथ करार किया है । फाउंडेशन ने 10 से 30 दिनों के लिए दिन में दो बार पका भोजन प्रदान करने के लिए देश विभिन्न जिलों में विद्युत वितरण कंपनियों और कलेक्टर कार्यालयों को फंड जारी किया है।


