मप्र के बागी विधायक बेंगलुरू से दिल्ली जाने वाले थे, एयरपोर्ट से लौटाए गए
कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले सिंधिया गुट के 19 बागी विधायकों का दिल्ली आने का कार्यक्रम अचानक टल गया

बेंगलुरू/नई दिल्ली। कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले सिंधिया गुट के 19 बागी विधायकों का दिल्ली आने का कार्यक्रम अचानक टल गया। दिल्ली में ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा नेताओं के साथ एक अहम मीटिंग तय होने के कारण देर शाम उन्हें दिल्ली पहुंचना था। मगर अचानक कार्यक्रम बदल गया। विधायकों को वापस बेंगलुरू के रिसॉर्ट में जाने का हुक्म दे दिया गया। पहले यह खबर थी कि विधायक चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। अचानक विधायकों को वापस रिजॉर्ट भेजे जाने के कारणों खुलासा करने को कोई तैयार नहीं है। हालांकि यह कहा जा रहा है कि सिंधिया गुट के विधायकों और भाजपा के बीच मुद्दों को लेकर कुछ गतिरोध कायम हुआ है।
सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के बागी विधायक नई सरकार में अपनी भूमिका को लेकर स्पष्ट आश्वासन चाहते हैं। उनके मन में तमाम तरह की आशंकाए हैं। ऐसे में ज्योतिरादित्य सिंधिया इन विधायकों की दिल्ली या गुड़गांव में भाजपा के एक शीर्ष नेता के साथ मीटिंग कराने वाले थे।
सूत्रों का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल से शाम सात बजे दिल्ली के लिए रवाना भी हो चुके थे। उधर बागी विधायक बेंगलुरू एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए चार्टर्ड प्लेन से उड़ान भरने को तैयार थे। मगर ऐन वक्त पर विधायकों को बेंगलुरू में ही रहने को कह दिया गया। सूत्रों का कहना है कि अग्रिम निर्देशों तक विधायक बेंगलुरू में ही रहेंगे।
इससे पहले बेंगलुरू में ठिकाने बनाने वाले विधायकों में से छह ने मध्य प्रदेश के स्पीकर एनपी प्रजापति से मिलने के लिए टाइम लिया था। मगर स्पीकर तीन घंटे तक विधायकों का इंतजार करते रहे मगर कोई मिलने नहीं आया। विधायकों के आने को लेकर भोपाल एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। बाद में पता चला कि अब विधायक दिल्ली पहुंचेंगे और उन्हें वहां से गुड़गांव के किसी होटल में भेजा जाएगा। मगर दिल्ली भी आने का कार्यक्रम रद्द हो गया।


