बिरजू नगर वासियों का सपना साकार, गांव में पहुंची बिजली
प्रदेश के सुदूर ग्रामीण वनांचलों में स्थित ग्रामीण क्षेत्रों तक बिजली पहुंचाने हेतु
रायपुर। प्रदेश के सुदूर ग्रामीण वनांचलों में स्थित ग्रामीण क्षेत्रों तक बिजली पहुंचाने हेतु मुख्यमंत्री मजराटोला विद्युतीकरण योजना का क्रियान्यवन छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा तेजी से किया जा रहा है।
इस दिशा में आगे बढ़ते हुये पंडरिया संभाग के कुकदूर वितरण केन्द्र के दुर्गम क्षेत्र में बसे ग्राम बिरझुनगर में बिजली पहुंचाने की बड़ी कामयाबी कंपनी को मिली। इस गांव को लोक सुराज अभियान के दौरान माननीय मुख्यमंत्री डॉ0 रमन सिंह जी द्वारा विद्युतीकृत करने की घोषणा की गई थी, जिस पर छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्टीब्यूशन कम्पनी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये इसे विद्युतीकृत किया गया।
उक्त जानकारी पॉवर कंपनी के उपमहाप्रबंधक (जनसंपर्क) विजय मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि बिजली सबके लिए की अवधारणा के साथ प्रदेश में जारी मुख्यमंत्री मजराटोला विद्युतीकरण योजना के तहत राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल के नेतृत्व में पण्डरिया संभाग के कार्यपालन अभियंता सीपी गड़हेवाल, सहायक अभियन्ता मनीष साहू, कनिष्ठ अभियन्ता देवसिंह कंवर ने इस चुनौतीभरे कार्य को पूर्ण किया।
पंडरिया विद्युत संभाग के दुर्गम क्षेत्र में बसे ग्राम बिरझुनगर के 29 परिवारों को बिजली की सुविधा पहुंचाई गई। इस ग्राम के 7 बीपीएल परिवार, 22 सामान्य परिवार एवं एक प्राथमिक शाला को विद्युत की सुविधा प्रदान की गई है,जिससे ग्रामवासियों में हर्ष व्याप्त है। इस ग्राम में विद्युत कनेक्शन पहुंचाना एक चुनौति भरा कार्य था जिसे नदी-नालें एवं पहाड़ जैसे अनेक बाधाओं को पार करते हुए पॉवर कंपनी के अधिकारियों-कर्मचारियों ने पूर्ण किया। आगे उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मजराटोला विद्युतीकरण योजना के तहत ग्राम बिरझुनगर में 2.27 किलोमीटर 11 केव्ही लाईन, 1.05 किलोमीटर निम्नदाब लाईन एवं 25 केव्हीए का ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है।


