कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उतरा रियल स्टेट
कोरोना के खिलाफ पूरा देश इस वक्त लड़ाई लड़ रहा है, वहीं बढ़ते वायरस के प्रकोप को देखते हुए नोएडा की दो मुख्य रियल एस्टेट सेक्टर कंपनियां सामने आई हैं ।

नोएडा | कोरोना वायरस के खिलाफ पूरा देश इस वक्त लड़ाई लड़ रहा है, वहीं बढ़ते वायरस के प्रकोप को देखते हुए नोएडा की दो मुख्य रियल एस्टेट सेक्टर कंपनियां सामने आई हैं और नोएडा में 500 क्वारेंटीन बेड देने की घोषणा की है।
नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल ( नैरेडको ) ने प्रशासन को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी है। आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर में लगातार कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसके बाद प्रशासन भी सख्त नजर आ रही है
देश के रियल एस्टेट सेक्टर के दो बड़े ग्रुप सुपरटेक व अंतिरक्ष इंडिया ग्रुप ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में हिस्सा ले लिया है। दोनों कंपनियों ने नोएडा में दो स्थानों पर 500 क्वारेंटीन बेड की सुविधा उपलब्ध कराने की जानकारी दी है।
नैरेडको ने जिला प्रशासन को इसके विषय में पत्र लिखा है, जिसके मुताबिक सुपरटेक और अंतरिक्ष ग्रुप ने गौतमबुद्ध नगर में अपनी हाउसिंग सोसायटी के 500 बेड सरकार को ऑफर किए हैं, ताकि कोरोना मरीजों को क्वारेंटीन फैसिलिटी दी जा सके, वहीं सुपरटेक ने यमुना एक्सप्रेसवे पर 350-400 फ्लैट्स का एक टावर ऑफर किया गया है,वहीं अंतरिक्ष ग्रुप में नोएडा सेक्टर 78 में गोल्फ व्यू 1 के 100 फ्लैट्स ऑफर किए हैं।
रियल स्टेट कंपनी की तरफ से कहा गया है कि इस मुश्किल समय मे सब मिलकर देश के साथ खड़े हो और हम उसी दिशा में सरकार को योगदान कर रहे हैं. भविष्य में अगर फिर से जरूरत पड़ेगी तो क्वारेंटीन बेड में उपलब्ध कराएंगे।
जानकारी के मुताबिक, नैरेडको के अध्यक्ष आर.के. अरोड़ा ने कोविड 19 से निपटने के लिए 10 लाख रुपए प्रशासन को दिए हैं।


