असली समाजवादी पार्टी हमारी है, जनता भ्रमित न हो : रामगोपाल
सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव ने अपने भाई प्रसपा लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि असली समाजवादी पार्टी हमारी है जनता भ्रमित ना हो और लोकसभा चुनाव में सपा को ही वोट करे

फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने अपने भाई प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि असली समाजवादी पार्टी हमारी है जनता भ्रमित ना हो और लोकसभा चुनाव में सपा को ही वोट करे।
प्रो. यादव रविवार को जसराना क्षेत्र के पैड़त गांव में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का हक है और कोई भी फिरोजाबाद या कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है । इससे उनकी पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा । असली सपा उनकी पार्टी है । उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि वह समाज को तोड़ रही है। आरक्षण पर सवाल खड़े करते हुये कहा कि इस मुद्दे को वह राज्यसभा में उठायेगे ।
जनसभा को सम्बोधित करते प्रो. राम गोपाल के सांसद पुत्र अक्षय यादव ने प्रसपा अध्यक्ष एवं अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव द्वारा फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा किए जाने पर कहा कि चाचा का यहां कोई बजूद नहीं है।
उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद लोकसभा सीट सपा की सीट है। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में जनता ने जो प्यार और दुलार देकर उन्हे सांसद बनाया है। इसके लिये वह जनता के हमेशा आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा सरकार थी तो तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिले यादव का उन्हे आशीर्वाद मिला। यही कारण रहा कि हमनें फिरोजाबाद में विकास की की गंगा बहाई।
सपा सांसद ने कहा कि अखिलेश सरकार के कार्यकाल में यहां करोड़ों की लागत की अनेक योजनाओं को पूरा कराकर जिले का विकास कराया। उन्होंने कहा कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव की तरह ही आगामी चुनाव में भी जनता का उन्हें आशीर्वाद प्राप्त है।
प्रसपा अध्यक्ष एवं अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव के फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा पर उन्होंने कहा कि चाचा का फिरोजाबाद में कोई वोट बैंक नहीं है। भारीतय जनता पार्टी (भाजपा) का वोट ही उनका वोट है। उन्होंने आरोप लगाया कि वह भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे है।


