चुनावी वर्ष में सक्रियता के साथ कार्य करने रहे तैयार- संदीप त्रिपाठी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर इकाई की बैठक संघ कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमें पिछले वर्ष के सभी गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की

बेमेतरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर इकाई की बैठक संघ कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमें पिछले वर्ष के सभी गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा करते हुये नगर अध्यक्ष व प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य संदीप त्रिपाठी ने उपस्थित कार्यकर्ताओ का मार्गदर्षन किया
तथा विद्यार्थी परिषद संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को आगामी वर्ष में सक्रियता के साथ कार्य करने के लिये तैयार रहने को कहा। श्री त्रिपाठी ने अनुभूति कार्य 7 से 11 मई और प्रदेष जनजातिय वर्ग, प्रदेष अभ्यास वर्ग व ग्रीष्मकालीन सत्र की विस्तार की जानकारी देते हुये निष्ठा व कर्तव्यपूर्वक सतत सतर्कता रखते हुये कार्य करने की नसीहत दी।
नगर मंत्री नीतू कोठारी ने आगे के कार्यकमों पर चर्चा करते हुये अपने कार्यकाल में हुये रचनात्मक एवं आंदोलनात्मक कार्य की सभी गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुत की।
वहीं सबकी सहमति से सभी कार्य पूरा करने को कहा। बैठक में नगर उपाध्यक्ष प्रवीण ठाकूर, सहमंत्री राकेष साहू, नगर छात्रा प्रमूख श्रेया शर्मा, शुभी शर्मा, चन्द्रकांत सोनी, राकेष उसेंडी, बलराम राजपूत, तुलेष्वर जंघेल, हितेष शर्मा, राजेष निर्मलकर, ओमप्रकाष साहू, हर्ष सोनी, प्रदीप साहू, भीखम साहू, दीपक राजपूत, कमलेष बंजारे, षिवम शर्मा, रानी तामस्कर सहित अनेक कार्यकता उपस्थित थे।


