संन्यास के बावजूद आईपीएल में खेलेंग रायुडू
पिछले महीने जुलाई में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले भारत के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने कहा है कि वह आईपीएल के अगले सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे।

चेन्नई । पिछले महीने जुलाई में क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले भारत के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने कहा है कि वह आईपीएल के अगले सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे।
भारतीय टीम के पूर्व मध्यक्रम के बल्लेबाज रायुडू ने चेन्नई में तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के एकदिवसीय लीग में भाग लिया और इस दौरान उन्होंने अपने संन्यास पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उन्होंने विश्वकप टीम में चयन ना होने की वजह से संन्यास नहीं लिया था बल्कि वह खुद से काफी दुखी थे।
रायुडू कोे विश्वकर की 15 सदस्यीय खिलाड़ी के रुप में स्थान नहीं दिया गया था और उन्हें अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर रखा गया था। लेकिन पहले शिखर धवन के चोटिल होने के बाद रिषभ पंत को टीम में जगह दी गई इसके बाद विजय शंकर के बाहर होने के बाद रायुडू की जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया था।
रायुडू ने कहा, “मैं अगले वर्ष आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए जरुर खेलूंगा और सीमित ओवर के क्रिकेट में वापसी करुंगा। मेरे लिए पहली प्राथमिकता अपनी फिटनेस को सही रखना है।” उन्होंने साथ ही कहा कि वह अन्य देशों की ट्वंटी-20 लीग में खेलना नहीं चाहते हैं।


