रावत के नेतृत्व में होगा रिकॉर्ड विकास : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड में रिकॉर्ड विकास होगा
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड में रिकॉर्ड विकास होगा। त्रिवेंद्र रावत ने मोदी की उपस्थिति में शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल कृष्णकांत पॉल ने उन्हें शपथ दिलाई।
त्रिवेंद्र रावत के शपथ ग्रहण करने के बाद मोदी ने ट्वीट किया, "आज (शनिवार) त्रिवेंद्र सिंह रावत और शपथ लेने वाली पूरी टीम को बधाई। मुझे पूरा विश्वास है कि वे कठिन परिश्रम करेंगे और लोगों की आकांक्षाएं पूरी करेंगे।"
मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "उत्तराखंड सरकार राज्य के लोगों द्वारा व्यक्त किए गए लगाव के बदले रिकॉर्ड विकास करेगी।"त्रिवेंद्र रावत के शपथ ग्रहण समारोह में मोदी के साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहे। भाजपा को 70 सदस्यीय उत्तराखंड विधानसभा में 57 सीटें मिली हैं।
The new Uttarakhand government will return the tremendous affection shown by the people of the state with record development.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 18, 2017


