रविवि का 23वां दीक्षांत समारोह मई में
पं. रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर का तेईसवां दीक्षांत समारोह मई के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित है।

रायपुर। पं. रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर का तेईसवां दीक्षांत समारोह मई के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित है। इस दीक्षांत समारोह में उन सभी प्रत्याशियों को उपाधि पत्र वितरित किए जाएंगे। जिन्हें दिनांक 11.8.2016 से 24 अप्रैल तक की अवधि में इस विश्वविद्यालय की डी.लिट् एवं पी-एचडी उपाधि के लिए योग्य घोषित किया गया है।
वर्ष 2015-16 की परीक्षा में विभिन्न कक्षाओं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण तथा प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्याशियों को भी इस दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक से अलंकृत किया जाएगा। इसी प्रकार से विभिन्न दान-दाताओं के नाम से स्थापित स्वर्ण पदक के पात्र एवं चयनित प्रत्याशियों को इसी दीक्षांत समारोह में पदक प्रदान किया जाएगा। पद्मभूषण प्रो. आशीष दत्ता, नेशनल इस्टीटयूट ऑफ प्लांट जिनोमा रिसर्च,
नई दिल्ली इस दीक्षांत समारो के मुख्य अतिथ होंगे। ऐसे पात्र व्यक्ति जो इस दीक्षांत समारोह में उपस्थित होकर उपाधि प्राप्त करना चाहते है, वे अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में 25 अप्रैल के पूर्व पंजीकृत डाक या ईमेल से भेज सकते है।


